लेनोवो टैब M11 भारत में 26 मार्च को होगा लॉन्च, मिलेगी 7,040mAh की बैटरी
लेनोवो ने अपने टैब M11 टैबलेट की लॉन्च तिथि का खुलासा कर दिया है, जिसे इस इस सप्ताह की शुरुआत में टीज किया गया था। इस टैबलेट को सबसे पहले जनवरी में आयोजित CES 2024 में पेश किया गया था। अमेजन पर उपलब्ध माइक्रोसाइट के अनुसार, लेनोवो टैब M11 टैबलेट 26 मार्च को लॉन्च होगा, जिसकी बिक्री सुबह 11 बजे से शुरू होगी। फिलहाल यह साफ नहीं है कि भारत में इस टैबलेट की कीमत कितनी होगी।
लेनोवो टैब M11 में होगी 11 इंच की डिस्प्ले
लेनोवो टैब M11 टैबलेट में 1920x1200 पिक्सल रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 11 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी जाएगी। यह हेलियो G88 चिपसेट से लैस है, जिसे बेहतर प्रदर्शन के लिए 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। टैबलेट एंड्रॉयड 13 के साथ आता है और ब्रांड ने वादा किया है कि इसे एंड्रॉयड 14 और 15 अपडेट प्राप्त होंगे।
सेल्फी के लिए मिलेगा 8MP का कैमरा
लेनोवो टैब M11 टैबलेट में वीडियो चैट और सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। हैंडसेट के रियर पैनल पर 13MP का कैमरा मिल सकता है। इसमें 7,040mAh की बैटरी मिलती है, जो 15W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1 और USB-C शामिल हैं। टैबलेट में डॉल्बी एटमॉस तकनीक और 3.5 मिमी ऑडियो जैक द्वारा समर्थित डुअल स्पीकर हैं।