लेनोवो लीजन Y700 (2023) स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट से होगा लैस, जानिए फीचर्स
क्या है खबर?
लेनोवो जल्द ही लीजन Y700 (2023) गेमिंग टैबलेट को लॉन्च कर सकती है।
आधिकारिक लॉन्च से पहले कंपनी ने हाल ही में इस डिवाइस को चीन की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर टीज किया है।
टीजर के अनुसार, आगामी टैबलेट स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 12GB या 16GB रैम के साथ जोड़ा जा सकता है।
लेनोवो ने दावा किया है कि नए टैबलेट ने बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म अंतूतू पर 1.39 लाख अंक हासिल किये हैं।
फीचर्स
लेनोवो लीजन Y700 के फीचर्स
पुराने लेनोवो लीजन Y700 में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 2,560x1,600 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 8.8 इंच की LCD डिस्प्ले है।
टैबलेट 6,550mAh की एक बड़ी बैटरी से लैस है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
लीजन Y700 सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा और रियर पैनल पर LED फ्लैश के साथ 13MP का कैमरा दिया गया है।
आगामी टैबलेट चिपसेट के अतिरिक्त इन्हीं फीचर्स के साथ लॉन्च हो सकता है।