
लेनोवो लॉन्च करेगी दुनिया का पहला 16 इंच का गेमिंग लैपटॉप, मिलेगी 64GB तक रैम
क्या है खबर?
चीन की लैपटॉप और स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो ने घोषणा की है कि लीजन 9i लैपटॉप को अक्टूबर में लॉन्च किया जाएगा।
गेमिंग लैपटॉप को IFA 2023 टेक इवेंट में प्रदर्शित किया गया है, जिसमें डिवाइस के परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए एक बेहतरीन कूलिंग सिस्टम है।
इस लैपटॉप की कीमत 4,399 डॉलर (लगभग 3.63 लाख रुपये) निर्धारित की गई है। भारत में इसकी कीमत क्या होगी, फिलहाल इस बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है।
फीचर्स
लेनोवो लीजन 9i के फीचर्स
लीजन 9i में 16:10 आस्पेक्ट रेशियो, 165Hz रिफ्रेश रेट और 94 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ 16 इंच की 3.2K डिस्प्ले दी गई है।
लेनोवो ने डिवाइस को आकर्षक लुक देने पर ध्यान केंद्रित किया है। लैपटॉप को कार्बन कवर से आकर्षक डिजाइन मिलता है और इससे प्रतीक पैटर्न अलग दिखाई पड़ता है।
लंबे बैकअप के लिए लैपटॉप में 100Wh की बैटरी दी गई है, USB-C एडाप्टर के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
फीचर्स
लेनोवो लीजन 9i के अन्य फीचर्स
लीजन 9i 13वीं पीढ़ी के इंटेल कोर i9 13980HX प्रोसेसर से लैस है, जिसे ग्राफिक्स प्रोसेसिंग के लिए एनवीडीया गेफोर्स RTX 4090 GPU के साथ जोड़ा गया है।
लैपटॉप को 32GB और 64GB DDR5 रैम वेरिएंट और 2TB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा।
आगामी डिवाइस वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 7 और ब्लूटूथ 5.3 को सपोर्ट करेगा।
बता दें, लीजन 9i दुनिया का पहला 16 इंच का गेमिंग लैपटॉप है, जिसमें इंटीग्रेटेड लिक्विड कूलिंग सिस्टम है।