Page Loader
टेस्ला ने रोबोटैक्सी कार्यक्रम में किया AI तस्वीर का उपयोग, दायर हुआ मुकदमा
रोबोटैक्सी कार्यक्रम को लेकर एलन मस्क और टेस्ला पर दायर हुआ मुकदमा

टेस्ला ने रोबोटैक्सी कार्यक्रम में किया AI तस्वीर का उपयोग, दायर हुआ मुकदमा

Oct 22, 2024
09:17 am

क्या है खबर?

टेस्ला ने हाल ही में अपने 'वी, रोबोट' कार्यक्रम में बिना स्टीयरिंग व्हील वाली 'साइबरकैब' रोबोटैक्सी का अनावरण किया था। अब इस इवेंट में दिखाई गई एक तस्वीर को लेकर एलन मस्क और टेस्ला पर एलकॉन एंटरटेनमेंट कंपनी ने कॉपीराइट नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए मुकदमा कर दिया है। आरोप है कि कार्यक्रम के प्रचार के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल कर 'ब्लेड रनर 2049' फिल्म की तस्वीरों का गलत उपयोग किया गया है।

आरोप

एलकॉन ने लगाया यह आरोप

एलकॉन ने टेस्ला, मस्क और वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी (WBD) के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। आरोप है कि कार्यक्रम में दिखाई गई तस्वीर 2017 की फिल्म 'ब्लेड रनर 2049' के स्टिल्स से मिलती-जुलती है। कार्यक्रम से कुछ घंटे पहले, टेस्ला और WBD ने एलकॉन से तस्वीरों के उपयोग की अनुमति मांगी थी, लेकिन एलकॉन ने इसे मंजूरी नहीं दी। एलकॉन का कहना है कि WBD के पास कुछ लाइसेंसिंग अधिकार हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय प्रसारण के लिए अनुमति की जरूरत थी।

मुकदमा

मुकदमे में कंपनी ने क्या कहा?

एलकॉन के मुकदमे में कहा गया है कि मस्क का अत्यधिक राजनीतिक और मनमाना व्यवहार किसी भी विवेकशील ब्रांड के लिए चिंता का विषय होना चाहिए, इसलिए एलकॉन नहीं चाहता था कि 'ब्लेड रनर 2049' टेस्ला या मस्क से जुड़ा हो। इसके बावजूद, टेस्ला ने फिल्म से शॉट्स को AI इमेज जनरेटर में इस्तेमाल किया और कार्यक्रम में इन्हें दिखाया। मस्क ने इस दौरान 'ब्लेड रनर' का जिक्र भी किया और शहर के दृश्य वाली तस्वीर लाइवस्ट्रीम में दिखाई गई।