लावा ब्लेज 3 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर
भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा मोबाइल ने अपना एक सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। लावा ब्लेज 3 5G को स्टाइलिश डिजाइन के साथ 6GB रैम के साथ उतारा गया है। इसके साथ ही फोन में एक बड़ी हाई डेफिनेशन (HD) डिस्प्ले के अलावा कंपनी का मीडियाटेक डॉयमेंसिटी 6300 वाला पावरफुल प्रोसेसर भी दिया है। तीसरी जनरेशन के इस 5G स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन के माध्यम से 18 सितंबर से शुरू होगी।
मोबाइल में मिलते हैं 3 कैमरे
ब्लेज 3 5G में मीडियाटेक D6300 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें 6.56-इंच का HD+ पंच होल डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 90hz के रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करेगा। इस फोन में 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज भी मिलती है, जबकि यह फोन 6GB वर्चुअल रैम के साथ आता है। इसमें 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2MP का AI रियर कैमरे के अलावा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।
इतनी है फोन की कीमत
पावर के लिए फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 18W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। इसमें बेसिक कनेक्टिविटी के साथ 3.5mm हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट दी गई है। कंपनी ने स्मार्टफोन को 2 रंग विकल्पों- ग्लास ब्लू और ग्लास गोल्ड में पेश किया गया है। इस किफायती 5G स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपए रखी गई है और जिसे आप अमेजन से ऑनलाइन खरीद सकेंगे।