लावा ब्लेज 2 5G जल्द होगा लॉन्च, मिल सकता है 6GB तक रैम और 50MP कैमरा
भारतीय स्मार्टफोन निर्माता लावा ने कुछ ही हफ्ते पहले अपने घरेलू बाजार में लावा ब्लेज प्रो 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। कंपनी अब जल्द ही ब्लेज सीरीज के एक और हैंडसेट लावा ब्लेज 2 5G को भारत में लॉन्च कर सकती है। आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और डिजाइन से जुड़ी कुछ जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई हैं। अपने सोशल मीडिया चैनलों पर कंपनी ने ब्लेज 2 5G के लॉन्च का पहला टीजर साझा किया है।
रियर पैनल पर होगा गोलाकार कैमरा मॉड्यूल
कंपनी के तरफ से पोस्ट किए गए टीजर से पता चलता है कि ब्लेज 2 5G के रियर पैनल पर एक गोलाकार कैमरा मॉड्यूल होगा। लीक रिपोर्ट के अनुसार, सेल्फी कैमरा इसके डिस्प्ले के ऊपरी हिस्से में बीच में मौजूद होगा। स्पीकर, चार्जिंग पोर्ट और हेडफोन जैक नीचे के तरह दिया जाएगा। इसमें FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ LCD डिस्प्ले मिल सकती है। फोने की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
6GB तक मिलेगा रैम
लावा का ब्लेज 2 5G माली G57 GPU के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 6020 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 6GB तक रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। हैंडसेट के रैम को स्टोरेज का उपयोग करके 6GB तक और बढ़ाया जा सकेगा। इसके रियर कैमरा सेटअप में LED फ्लैश के साथ 50MP का मुख्य कैमरा और एक अन्य कैमरा मिल सकता है। यह फोन 2 (4GB+64GB और 6GB+128GB) स्टोरेज वेरिएंट में आएगा।