Page Loader
नासा के यूरोपा क्लिपर मिशन के लॉन्च में हो सकती है और देरी
यूरोपा क्लिपर मिशन में हो सकती है और देरी (तस्वीर: नासा)

नासा के यूरोपा क्लिपर मिशन के लॉन्च में हो सकती है और देरी

Oct 11, 2024
09:05 am

क्या है खबर?

अंतरिक्ष एजेंसी नासा के यूरोपा क्लिपर मिशन के लॉन्च में और देरी हो सकती है। पहले नासा अंतरिक्ष कंपनी स्पेस-X के साथ मिलकर इस मिशन को 10 अक्टूबर को लॉन्च करने वाली थी, लेकिन मिल्टन तूफान की वजह से लॉन्च टालना पड़ा। इसके बाद इसे 13 अक्टूबर को लॉन्च करने की योजना बनाई गई है, लेकिन इस बार भी लॉन्च टालना पड़ सकता है, क्योंकि तूफान की वजह से फ्लोरिडा में नासा का कैनेडी स्पेस सेंटर बंद है।

जांच

जांच के बाद ही लॉन्च होगा मिशन

तूफान के बाद इंजीनियरिंग टीमों ने पुलों की जांच शुरू कर दी है, ताकि उन्हें सुरक्षित और उपयोग करने लायक बनाया जा सके। इसके बाद एक टीम पूरे केंद्र का विस्तार से मूल्यांकन करेगी, क्योंकि इसी के बाद यूरोपा क्लिपर लॉन्च की तारीख नासा और स्पेस-X तय करेंगी। टीमें 13 अक्टूबर से पहले लॉन्च का मौका सुरक्षित करने पर काम कर रही हैं, लेकिन अगर यह नहीं हो पाता है तो 6 नवंबर तक और लॉन्च के मौके उपलब्ध हैं।

मिशन

क्या है यूरोपा क्लिपर मिशन?

यूरोपा क्लिपर मिशन के तहत नासा बृहस्पति के बर्फीले चंद्रमा यूरोपा का अध्ययन करेगी। इस मिशन पर भेजा गया अंतरिक्ष यान 9 उपकरण और 1 गुरुत्वाकर्षण विज्ञान प्रयोग के साथ डाटा एकत्र करेगा। इसमें बर्फ के नीचे की जानकारी के लिए रडार और हाई-रेजोल्यूशन कैमरे शामिल हैं। इस मिशन के 3 मुख्य उद्देश्य हैं, जिसमें बर्फ के खोल और उसके नीचे महासागर की प्रकृति को समझना, चंद्रमा की संरचना और भूविज्ञान का अध्ययन करना शामिल है।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post