सबवे के को-फाउंडर ने अपनी आधी संपत्ति की दान, इतनी है कीमत
रेस्टोरेंट कंपनी सबवे के को-फाउंडर पीटर बक ने अपनी वसीयत में अपनी सैंडविच चैन का 50 प्रतिशत हिस्सा पीटर और लूसिया बक फाउंडेशन (PCLB) को देने का निर्देश दिया था। इस चैरिटेबल फाउंडेशन की नींव पीटर और उनकी दिवंगत पत्नी ने 1999 में रखी थी। दान की राशि लगभग 500 करोड़ डॉलर से अधिक हो सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार, सबवे को 1,000 करोड़ डॉलर से अधिक में बेचा जा सकता है।
बक के फाउंडेशन का काम
परमाणु भौतिक विज्ञानी पीटर ने लगभग 60 साल पहले सबवे की सह-स्थापना की थी और नवंबर 2021 में उनकी मृत्यु हो गई थी। बक फाउंडेशन शिक्षा, पत्रकारिता और चिकित्सा सहित विभिन्न क्षेत्रों में काम करता है। अमेरिका के राज्य 'मेन' में बक परिवार सबसे बड़े भू-मालिकों में एक है, जिसके पास टॉल टिंबर्स ट्रस्ट के जरिए 13 लाख एकड़ से अधिक टिंबरलैंड है। बक परिवार जहां रहता था, वहां के लोगों के जीवनस्तर में भी फाउंडेशन सुधार कर रहा है।
फाउंडेशन को पहले 58 करोड़ डॉलर दे चुका है बक परिवार
इस दान से पहले फोर्ब्स ने गणना की थी कि बक परिवार ने अब तक कम से कम 58 करोड़ डॉलर फाउंडेशन को दिए। PCLB के कार्यकारी निदेशक कैरी शिंडेल ने कहा, 'ये उपहार फाउंडेशन के परोपकारी कार्यों को बढ़ाने में मदद करेगा।' फोर्ब्स द्वारा प्राप्त बक की वसीयत की एक प्रति से पता चलता है कि उन्होंने PCLB के मुख्य वित्तीय अधिकारी बेन बेनोइस के साथ अपने दो बेटों, क्रिस्टोफर और विलियम बक, को अपनी संपत्ति का कर्ताधर्ता बनाया।
बक के बेटे फाउंडेशन के निदेशक मंडल में शामिल
क्रिस्टोफर और विलियम दोनों फाउंडेशन के निदेशक मंडल में हैं। सार्वजनिक रूप से उपलब्ध वसीयत में ये नहीं बताया गया कि उनकी "व्यावसायिक संस्थाओं" का क्या होगा, लेकिन उसमें उन्होंने "मेरी संपत्ति के मूल्य का एक महत्वपूर्ण हिस्सा" कहा था। इसमें बक ने व्यक्तिगत संपत्ति की जानकारी भी दी गई है। इसमें गहने, कार, कला संग्रह, टिकटों और सिक्कों का संग्रह शामिल था। इसका बंटवारा उन्होंने दोनों बेटों के बीच समान रूप से किया था।
सबवे कर रहा है खरीददार की तलाश
वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अपने आधे हिस्से को फाउंडेशन के लिए दान देने के बक के फैसले की घोषणा के बाद सबवे एक ऐसे खरीददार की तलाश में है, जो इसे 1,000 करोड़ डॉलर से अधिक में खरीद सके। सबवे के अन्य को-फाउंडर फ्रेडा डीलुका की 2015 में मृत्यु हो गई। 2021 में जब बक की मृत्यु हुई तो फोर्ब्स ने उनकी कुल संपत्ति 107 करोड़ डॉलर आंकी थी।
1,000 करोड़ डॉलर तय की गई सबवे की कीमत
यदि सबवे वास्तव में 1,000 करोड़ डॉलर का बिकता है तो बक की वसीयत का मूल्य 500 करोड़ डॉलर होगा। हालांकि, ये सबसे बड़ा दान नहीं होगा। पिछले साल बिल गेट्स ने फोर्ब्स को बताया कि उन्होंने 2026 तक फाउंडेशन के वार्षिक अनुदान को 50 प्रतिशत तक बढ़ाने की योजना के रूप में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन को 2,000 करोड़ डॉलर का दान दिया। बिल गेट्स का फाउंडेशन भी स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में काम करता है।
दुनियाभर में सबवे के 40,000 से ज्यादा स्टोर
सबवे की स्थापना 1965 में तब हुई थी, जब 17 साल के डीलुका ने अपने पारिवारिक दोस्त बक से कॉलेज को भुगतान करने के बारे में सलाह मांगी थी। बक ने उन्हें 1,000 डॉलर दिए थे, जिससे उन्होंने बक के सम्मान में एक सैंडविच शॉप "पीट्स सबवे सबमरीन" लॉन्च किया था। बाद में इसका नाम बदलकर सबवे रखा गया और ब्रिजपोर्ट, कनेक्टिकट में सिंगल स्टोर खोले गए। अमेरिका और भारत समेत कई देशों में इसके 40,000 से ज्यादा स्टोर हैं।