Page Loader
क्राफ्टन ने भारतीय गेमिंग स्टूडियो नॉटिलस में खरीदी हिस्सेदारी, 120 करोड़ रुपये में हुआ सौदा
क्राफ्टन ने भारतीय गेमिंग स्टूडियो नॉटिलस में खरीदी हिस्सेदारी

क्राफ्टन ने भारतीय गेमिंग स्टूडियो नॉटिलस में खरीदी हिस्सेदारी, 120 करोड़ रुपये में हुआ सौदा

Mar 28, 2025
11:11 am

क्या है खबर?

PUBG और BGMI गेम बनाने वाली दक्षिण कोरियाई गेमिंग कंपनी क्राफ्टन ने भारतीय गेमिंग स्टूडियो नॉटिलस मोबाइल में 1.4 करोड़ डॉलर (लगभग 120 करोड़ रुपये) में हिस्सेदारी खरीदी है। इस डील के तहत क्राफ्टन ने पुणे स्थित स्टूडियो की 75 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी हासिल की है। नॉटिलस 'रियल क्रिकेट' गेम के लिए जानी जाती है। सौदे के बाद भी यह स्टूडियो स्वतंत्र रूप से काम करती रहेगी और इसके सभी 45 कर्मचारी कंपनी में बने रहेंगे।

भूमिका

क्रिकेट गेमिंग में नॉटिलस की बड़ी भूमिका

क्राफ्टन भारत में क्रिकेट गेमिंग को और आगे बढ़ाना चाहती है। नॉटिलस का 'रियल क्रिकेट' गेम काफी लोकप्रिय है और इसके लाखों डाउनलोड हैं। क्राफ्टन का मानना है कि भारत में क्रिकेट गेम की काफी मांग है, इसलिए वह नॉटिलस के मौजूदा गेम को और बेहतर बनाएगी और नए गेम भी लाने की कोशिश करेगी। इसके अलावा, कंपनी नॉटिलस की मदद से भारतीय बाजार के साथ-साथ वैश्विक बाजार में भी अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है।

बाजार

भारत में बढ़ता गेमिंग बाजार

भारत का मोबाइल गेमिंग बाजार तेजी से बढ़ रहा है। 2023 में यह बाजार 64 करोड़ डॉलर (लगभग 5,480 करोड़ रुपये) का था और 2028 तक इसके 1.1 अरब डॉलर (लगभग 9,400 करोड़ रुपये) तक पहुंचने की उम्मीद है। क्राफ्टन ने अब तक भारत में 20 करोड़ डॉलर (लगभग 1,700 करोड़ रुपये) से अधिक का निवेश किया है। कंपनी ने गेमिंग के अलावा पेमेंट प्लेटफॉर्म और ऑडियो प्लेटफॉर्म जैसे अन्य क्षेत्रों में भी निवेश किया है।