जानिए, किस कंपनी के प्रीपेड प्लान में मिलता है रोजाना 3GB डेटा
अगर आप स्मार्टफोन पर फिल्में और वेबसाइट ब्राउज करना पसंद करते हैं, लेकिन रोजाना मिलने वाला मोबाइल डाटा समय से पहले ही खत्म हो जाता है। ऐसे में आपको कुछ ऐसे बेस्ट प्रीपेड प्लान देखने चाहिए, जो प्रतिदिन 2GB से ज्यादा डाटा ऑफर करते हैं। यहां पर हम आपको वोडाफोन-आइडिया (VI), रिलायंस जियो और एयरटेल के प्रीपेड प्लान बताने जा रहे हैं,जो 3GB डाटा ऑफर करते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इन प्रीपेड प्लान्स पर।
रिलायंस जियो का 419 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए 419 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश करती है। इस प्लान के साथ यूजर्स को रोजाना 3GB मोबाइल डाटा के साथ-साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स मिलती हैं। इस प्लान में कुल 84GB डेटा मिल रहा है, जिसकी वैधता 28 दिनों के लिए होती है। प्लान में प्रति दिन 100 SMS भी शामिल हैं। इसके अलावा प्लान में जियो ऐप्स जैसे जियो टीवी, जियो सिनेमा और भी बहुत कुछ शामिल है।
एयरटेल कंपनी का 599 रुपये वाले प्रीपेड प्लान
एयरटेल कंपनी 599 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में प्रतिदिन 3GB मोबाइल डाटा की पेशकश कर रही है। इस प्लान की वैधता 30 दिन के लिए है, जिसमें डिज्नी+हॉटस्टार और अमेजन प्राइम मोबाइल की सदस्यता भी शामिल है। एयरटेल की आधिकारिक वेबसाइट का कहना है कि इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS, दैनिक आधार पर 3GB डेटा और FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक भी शामिल है। आपको 3 महीने के लिए अपोलो सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
वोडाफोन-आइडिया का 359 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
वोडाफोन-आइडिया कंपनी 359 रुपये का प्रीपेड प्लान पेश करती है, जो प्रतिदिन 3GB मोबाइल डाटा यूजर्स को प्रदान करती है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इसके अलावा इस प्लान मं बिंज ऑल नाइट फीचर, वीकेंड डेटा रोलओवर, प्रति दिन 100 SMS और हर महीने 2GB तक बैकअप डेटा मिलता है, जिसके लिए अतिरिक्त कीमत चुकानी नहीं पड़ती है। प्लान के यूजर्स को Vi मूवीज एंड टीवी ऐप का भी फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।
वोडाफोन-आइडिया का 901 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
वोडाफोन-आइडिया के प्रीपेड प्लान में 901 रुपये वाला भी प्लान शामिल है। यह प्लान दूसरों की तुलना में थोड़ी अधिक वैधता प्रदान करता है, जो 70 दिनों की होती है। इसके अलावा इस प्लान मं बिंज ऑल नाइट फीचर, वीकेंड डेटा रोलओवर, प्रति दिन 100 SMS और हर महीने 2GB तक बैकअप डेटा मिलता है।। यूजर्स को डिज्नी+हॉटस्टार मोबाइल का एक्सेस भी मिलता है, जिसकी वैधता एक साल तक होती है।