Page Loader
घर से काम करने के लिए लैपटॉप चाहिए तो इनमें से चुने कोई एक

घर से काम करने के लिए लैपटॉप चाहिए तो इनमें से चुने कोई एक

Jun 16, 2020
09:54 am

क्या है खबर?

दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस के कारण लोगों के रहने के तरीके से लेकर काम करने तक के तरीके तक में कई बदलाव हुए हैं। अब ज्यादातर लोग घर से ही काम कर रहे हैं। अगर आपको भी घर से काम करना है और आपके पास लैपटॉप नहीं है या वह सही काम नहीं कर रहा है तो आप यहां बताए गए कुछ बेहतरीन लैपटॉप ले सकते हैं। इससे आपका काम आसानी से और जल्द होगा।

#1

किफायती कीमत में मिल रहा है HP 14s

HP 14s में स्लिम बेज़ेल्स के साथ मेटैलिक फिनिश बॉडी है और इसमें 14 इंच का फुल HD (1920x1080 पिक्सेल) IPS डिस्प्ले है। इसकी शुरूआती कीमत 45,000 रुपये है। यह 10वीं जेनेरेशन के इंटेल कोर i3/i5 प्रोसेसर पर चलता है। इसके साथ ही में 8GB तक RAM और 1TB HDD और 256GB SSD स्टोरेज है। इतना ही नहीं कनेक्टिविटी के लिए इसमें एक USB टाइप C, दो टाइप A और एक HDMI पोर्ट के साथ-साथ 41Wh की बैटरी भी है।

#2

MSI Modern 14 की बैटरी है इसकी खासियत

MSI Modern 14 एल्यूमीनियम चेसिस को स्पोर्ट करता है। इसमें 14 इंच की फुल HD (1920x1080 पिक्सेल) डिस्प्ले है। इसकी शुरूआती मॉडल की कीमत 55,000 रुपये है। बता दें कि यह नोटबुक 10 जेनेरेशन के इंटेल कोर i5/i7 चिपसेट पर चलता है। साथ ही इसमें 8GB RAM और 512GB SSD स्टोरेज है। इसकी बैटरी 50Wh की है और कपंनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह निरंतर 10 घंटे तक चल सकती है।

#3

Acer Swift 3 में है 16GB तक की RAM

घर से काम करने करने के लिए एसर स्विफ्ट 3 भी अच्छा लैपटॉप है। इसका वजन 1.2 किलोग्राम है। इसमें 14 इंच की फुल HD (1920x1080 पिक्सेल) डिस्प्ले और कनेक्टिविटी के लिए I और O पोर्ट्स भी हैं। बता दें कि यह डिवाइस 8वीं जेनेरेशन के इंटेल कोर i3 प्रोसेसर पर चलता है, इसमें 16GB तक RAM और 512GB SSD स्टोरेज है। साथ ही कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी लगातार 11 घंटे तक चल सकती है।

जानकारी

एपल मैकबुक एयर (ओल्ड जेनेरेशन) में हैं ये खासियात

एपल मैकबुक एयर में 13.3 इंच की डिस्प्ले है और यह 5वीं जेनेरेशन के इंटेल कोर i5 प्रोसेसर पर चलता है। इसमें 8GB RAM और 128GB SSD स्टोरेज है। कंपनी के अनुसार बैटरी को फुल चार्ज करने के बाद 10 घंटे तक चला सकते हैं।