फ्री फायर मैक्स ने 14 अक्टूबर के लिए जारी किए कोड, जानें कैसे होंगे रिडीम
क्या है खबर?
गरेना फ्री फायर मैक्स एक मल्टीप्लेयर ऑनलाइन बैटल रॉयल एक्शन-एडवेंचर गेम है, जिसमें एक गेमर के लिए एक्सक्लूसिव इन-आइटम्स का बड़ा महत्व होता है।
इन आइटम्स की मदद से गेमर्स खुद को दूसरे से अलग दिखाने के साथ-साथ शक्तिशाली बन सकते हैं।
वैसे इन आइटम्स को रुपये देकर खरीदा जाता है, लेकिन हम आपको बताएंगे कि आज (14 अक्टूबर) इन गिफ्ट को फ्री में कैसे प्राप्त कर सकते हैं।
आइए जानते हैं।
जानकारी
फ्री फायर क्लासिक का अपग्रेड वर्जन है फ्री फायर मैक्स
गरेना फ्री फायर मैक्स अपने बेहतरीन विजुअल ग्राफिक्स के कारण बेहद सफल गेम है। यह गेम सितंबर, 2021 में फ्री फायर क्लासिक के अपग्रेड वर्जन के रूप में पेश किया गया था।
गेम को और आकर्षित बनाने के लिए लूट के बक्से, पालतू जानवर, नई स्किन, डायमंड, पोशाक के बंडल जैसे कई आइटम्स दिए जाते हैं।
कंपनी नियमित रूप से रिडेम्पशन कोड जारी करती है, जिनके इस्तेमाल गेमर्स इन आइटम्स को फ्री में प्राप्त करने के लिए करते हैं।
शर्त
प्रत्येक कोड केवल एक बार ही होगा रिडीम
फ्री फायर मैक्स में इन कोड का इस्तेमाल करने के लिए गेमर्स को नियमों का पालन करना होता है।
हर सर्वर के पास फ्री फायर रिडेम्पशन कोड का अपना सेट होता है, जो अलग-अलग होते हैं।
गेमर्स एक साथ कई कोड एक्सेस कर सकते हैं, लेकिन प्रत्येक कोड केवल एक बार ही रिडीम करने योग्य होता है।
ये 12 अंकों के कोड कुछ समय के लिए ही चलते हैं, जिन्हें 12 से 18 घंटों के अंदर रीडीम करना होता है।
कोड
14 अक्टूबर के लिए कोड
नीचे दिए गए कोड आप आज यानी 14 अक्टूबर के लिए फ्री फायर मैक्स में इस्तेमाल कर सकते हैं। इन कोड्स को रिडीम करके गेमर्स रिवॉर्ड भी पा सकते हैं।
FFAC-2YXE-6RF2, R9UV-PEYJ-OXZX, ,RRQ3-SSJT-N9UK, 22NS-M7UG-SZM7.
TFF9-VNU6-UD9J, FFPL-UED9-3XRT, TJ57-OSSD-N5AP, MM5O-DFFD-CEEW.
FFIC-DCTS-L5FT, PACJ-JTUA-29UU, FFBC-LQ6S-7W25, RHUV-SWWV-N9G4.
FBJ9-MTXB-9XAP, 5R8S-AGS5-MCK5, 2K5A-WHD3-FKWB, XKVJ-M65A-NPUQ.
AMCT-7DU2-K2U2, LQ6Q-2A95-G29F, 26JT-3G6R-QVAV, A46N-U6UF-Q2JP.
तरीका
फ्री फायर कोड को रिडीम करने का तरीका
फ्री फायर मैक्स में कोड को (https://reward.ff.garena.com/en) पर जाकर रिडीम किया जा सकता है।
यहां पर यूजर को फेसबुक, ट्वीटर, हुवाई, ऐपल ID, गूगल या VK अकाउंट से लॉग-इन करना होगा।
इसके बाद टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम करने योग्य कोड लिखें और 'Confirm' पर क्लिक करें। इसके बाद 'Ok' पर टैप करें।
हर कोड को सफल रिडीम करने पर आपको एक नया गिफ्ट मिलेगा, जिसे आप गेम के मेल बॉक्स सेक्शन से प्राप्त कर सकते हैं।