जानिए अमेजन की कुइपर सैटेलाइट स्पेस-X की स्टारलिंक की तुलना में कितनी स्पीड देगी
अमेजन अपने पहले कुइपर इंटरनेट सैटेलाइट को 2024 की पहली छमाही में लॉन्च करने की योजना बना रही है। अंतरिक्ष में लॉन्च करने के तुरंत बाद इसके व्यावसायिक परीक्षण शुरू करने भी योजना है। कंपनी ने आने वाले वर्षों में 3,236 सैटेलाइटों को लॉन्च करने का लक्ष्य रखा है, इनमें आधे से अधिक सैटेलाइट को 2026 तक लॉन्च करने का लक्ष्य है। अमेजन कुइपर सैटेलाइट के जरिये स्पेस-X के स्टारलिंक नेटवर्क को टक्कर देने की तैयारी में है।
स्टारलिंक के अपेक्षा कुइपर की स्पीड
अमेजन ने इस सर्विस के लिए तीन अलग-अलग एंटीना पेश किए हैं, जो ग्राहकों को कुइपर सैटेलाइट के साथ जोड़ेगी। अमेजन 11-इंच के एंटेना के जरिये ग्राहकों को 400Mbps की इंटरनेट स्पीड प्रदान करेगी। 30-इंच एंटेना के जरिये 1GBbps की स्पीड मिलेगी, लेकिन यह केवल सरकारी संस्थानों के लिए होगा। एक 7-इंच का मोबाइल एंटीना भी मिलेगा, जिसके स्पीड के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है। स्टारलिंक सैटेलाइट के जरिये स्पेस-X सामान्य ग्राहकों को 500Mbps तक स्पीड देती है।