KFC और पिज्जा हट का डाटा रैंसमवेयर हमले में चोरी, 300 रेस्टोरेंट्स हुए प्रभावित
KFC, पिज्जा हट, टैको बेल और द हैबिट बर्गर ग्रिल हाल ही में यूनाइटेड किंगडम (UK) में रैंसमवेयर हमले का शिकार हुए हैं। इन फूड चेन्स को संचालित करने वाली कंपनी यम ब्रांड्स ने कहा है कि हमले में पूरे UK में लगभग 300 रेस्टोरेंट्स प्रभावित हुए और हमलावरों ने डाटा चुरा लिया। हालांकि, कंपनी ने ग्राहकों को आश्वस्त किया है कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि उनका पर्सनल डाटा भी लीक हुआ है।
रैंसमवेयर हमला क्या है और इससे कैसे बचें ?
रैंसमवेयर हमले में साइबर हमलावर पीड़ित के डाटाबेस को चोरी कर उसे एनक्रिप्टेड कर देते हैं और उसे डिक्रिप्ट करने के बदले फिरौती मांगते हैं। ये हमलावर फिशिंग, स्पैम मेल या किसी सॉफ्टवेयर के माध्यम से अपने लक्ष्य का शिकार करते हैं। रैंसमवेयर हमले से बचने के लिए अपने सिस्टम को समय-समय पर अपडेट करते रहें। किसी भी विश्वसनीय एंटीवायरस एप्लीकेशन का ही उपयोग करें और समय-समय पर अपनी महत्वपूर्ण फाइलों का बैकअप जरूर लेते रहें।