Page Loader
नया ऐप डाउनलोड करते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है नुकसान 
नया ऐप डाउनलोड करते समय इन बातों का रखें ध्यान (तस्वीर: पिक्साबे)

नया ऐप डाउनलोड करते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है नुकसान 

May 19, 2024
11:56 pm

क्या है खबर?

ऐप्स आज के समय में हमारे बहुत से काम को काफी आसान बना देते हैं। स्मार्टफोन यूजर्स अपनी अलग-अलग जरुरतों के लिए समय-समय पर नए ऐप्स को डाउनलोड करते रहते हैं। ऐप से हमारा काम तो आसान हो जाता है, लेकिन इससे हमारे ऊपर गोपनीयता और वित्तीय नुकसान का खतरा भी मंडराता रहता है। ऐसे में नए ऐप्स को डाउनलोड करते समय हमें हमेशा कुछ बातों का विशेष ध्यान देना चाहिए, जिससे हमें नुकसान ना हो।

टिप्स

नए ऐप्स डाउनलोड करते समय इन बातों का रखें ध्यान

थर्ड-पार्टी ऐप स्टोर का ना करें उपयोग: किसी भी ऐप को डाउनलोड करने के लिए हमेशा विश्वसनीय ऐप स्टोर का ही उपयोग करें। थर्ड-पार्टी ऐप स्टोर से डाउनलोड किया गया ऐप आपका डाटा चोरी कर सकता है। प्राइवेसी पॉलिसी को ध्यान से पढ़ें: कभी भी किसी नए ऐप को इंस्टॉल करते समय उसके प्राइवेसी पॉलिसी या सेवा के नियमों को मानने करने से पहले ध्यान से पढ़ें। देखें कि कहीं ऐप आपका डाटा बेचता तो नहीं है।

टिप्स

ये भी हैं गौर करने वाली बात

ऐप के रिव्यू और डाउनलोड संख्या पर दें ध्यान: नए ऐप को डाउनलोड करते समय यह ध्यान दें कि यूजर्स का ऐप को लेकर क्या रिव्यू है और उसे अधिक संख्या में लोगों ने डाउनलोड किया है या नहीं। ध्यानपूर्वक दें ऐप को परमिशन: किसी नए ऐप को डाउनलोड करने के बाद उसे परमिशन देते समय विशेष ध्यान दें कि कहीं वह ऐप जरुरत के बिना आपके कैमरा, माइक्रोफोन और लोकेशन जैसी चीजों का एक्सेस तो नहीं ले रहा है।