Page Loader
होली पर फोन को सुरक्षित रखने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
होली पर फोन को सुरक्षित रखने के लिए इन बातों का ध्यान रखें

होली पर फोन को सुरक्षित रखने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

Mar 24, 2024
03:17 pm

क्या है खबर?

होली का त्यौहार बस एक दिन दूर है। होली के दिन दोस्तों और परिवार के साथ जश्न मनाते समय स्मार्टफोन और TWS ईयरबड्स जैसे अपने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को पानी और गुलाल आदि से सुरक्षित रखना काफी जरूरी है। पहले तो हमें अपने स्मार्टफोन या किसी अन्य गैजेट को पानी और गुलाल से बचाना चाहिए, लेकिन अगर गलती से यह पानी से भीग जाते हैं तो हम कुछ बातों का ध्यान रखकर इन्हें सुरक्षित रख सकते हैं।

सुरक्षा

कैसे रखें अपने गैजेट को सुरक्षित? 

अपने स्मार्टफोन या किसी अन्य गैजेट को पानी और गुलाल से बचाने के लिए आप जिप-लॉक बैग का उपयोग कर सकते हैं। होली खेलने के दौरान अगर आप फोन का उपयोग करना चाहते हैं तो ध्यान दें कि आप उसके पोर्ट को सुरक्षित रखें। आज के समय में ज्यादातर फोन पानी और धूल के कणों से सुरक्षा के लिए अच्छी IP रेटिंग के साथ आते हैं, लेकिन इसके बावजूद हमें अपने फोन को भीगने से बचाना चाहिए।

सुरक्षा

गैजेट भीगने पर इन बातों का रखें ध्यान 

अगर स्मार्टफोन या कोई अन्य गैजेट होली के दिन भीग जाता है तो उसे पहले सूखने दें और गीले स्थिति में उसे चार्जिंग में ना लगाएं। स्मार्टफोन को सुखाने के लिए कभी भी हेयर ड्रायर का उपयोग न करें। इससे फोन के किसी पार्ट को नुकसान हो सकता है। होली के दिन अपने साथ कभी भी पावर बैंक को न रखें, क्योंकि पावर बैंक वाटरप्रूफ नहीं होते अगर वह भीग जाते हैं तो खराब हो जाएंगे।