
जियोहॉटस्टार के भुगतान करने वाले यूजर्स की संख्या 10 करोड़ के पार हुई
क्या है खबर?
जियोसिनेमा और डिज्नी+ हॉटस्टार के विलय से बने जियोहॉटस्टार ने 10 करोड़ भुगतान करने वाले यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है।
पिछले साल रिलायंस इंडस्ट्रीज और डिज्नी ने अपने मीडिया कारोबार को मिलाकर संयुक्त उद्यम बनाया था। इसके तहत डिज्नी ने भारत में अपनी स्ट्रीमिंग सेवाएं रिलायंस को बेच दी।
इस नए प्लेटफॉर्म की अध्यक्ष नीता अंबानी हैं, जबकि उदय शंकर उपाध्यक्ष हैं। CEO किरण मणि के मुताबिक, यह उपलब्धि भारत में मनोरंजन की व्यापक पहुंच को दर्शाती है।
प्रदर्शन
नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो से आगे निकला जियोहॉटस्टार
रिपोर्ट्स के अनुसार, जियोहॉटस्टार के भुगतान करने वाले यूजर्स की संख्या नेटफ्लिक्स (1.5 करोड़) और प्राइम वीडियो (1.8 करोड़) से ज्यादा है।
कंपनी IPL और बिग बॉस जैसे खेल और रियलिटी शो पर ज्यादा ध्यान देती है। हालांकि, जियोसिनेमा ने पहले मूल प्रोग्रामिंग पर जोर नहीं दिया था।
अब रिलायंस-डिज्नी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अपने कंटेंट को बढ़ाने और अन्य छोटे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म खरीदने की योजना बना सकती है। इससे यह भारत के सबसे बड़े OTT प्लेटफॉर्म में शामिल हो सकता है।
रणनीति
चुनौतियां और आगे की रणनीति
जियोहॉटस्टार को भारत के OTT बाजार की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि सिर्फ खेल और रियलिटी शो पर निर्भर रहने से भुगतान करने वाले यूजर्स को बनाए रखना मुश्किल होगा। जियोसिनेमा पहले बिना प्रचार के शो और फिल्में जोड़ता रहता था, जिससे इसकी लाइब्रेरी बिखरी हुई लगती थी।
अब कंपनी को बेहतर मार्केटिंग और ऑरिजिनल कंटेंट पर ध्यान देना होगा। सब्सक्रिप्शन आधारित सेवाएं दर्शकों को आकर्षित करने के लिए नई रणनीति जरूरी होगी।