Page Loader
अब और स्मार्ट होने जा रहा है जियोफोन, कंपनी ला रही है यह नया फीचर

अब और स्मार्ट होने जा रहा है जियोफोन, कंपनी ला रही है यह नया फीचर

संपादन Manoj Panchal
Jan 11, 2019
02:16 pm

क्या है खबर?

रिलायंस जियो का स्मार्ट फीचर फोन 'जियोफोन' अब और स्मार्ट होने जा रहा है। कंपनी इसके लिए Wi-Fi हॉटस्पॉट फीचर लाने की तैयारी कर रही है। फिलहाल इसकी टेस्टिंग की जा रही है और जल्द ही इसे यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा। यह फीचर आने के बाद यूजर्स दूसरे डिवाइस से अपना इंटरनेट शेयर कर सकेंगे। कंपनी इस फीचर को धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए जारी करेगी। आइये जानते हैं इस नए फीचर के बारे में जरूरी बातें।

फीचर

कैसे काम करेगा यह फीचर

जियो फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है। यह फीचर आने के बाद यूजर फोन की सेटिंग में जाकर इस फीचर को इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके लिए सेटिंग में जाकर 'नेटवर्क एंड कनेक्टिविटी' में जाना होगा। इसके बाद 'इंटरनेट एंड शेयरिंग' पर टैप करना होगा। अगर यूजर को यह फीचर मिल गया होगा तो इसमें Wi-Fi हॉटस्पॉट का फीचर दिखेगा। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए इसे ऑन करना होगा।

जानकारी

खुद का पासवर्ड सेट कर कनेक्शन को करें सिक्योर

यूजर को हॉटस्पॉट का नाम बदलने और पासवर्ड सेट करने का भी ऑप्शन मिलेगा। किसी भी स्मार्टफोन की तरह जियोफोन में हॉटस्पॉट ऑन होने के बाद नोटिफिकेशन एरिया में इसका आइकॉन बना दिखेगा।

ऑफर

जियोफोन पर चल रहा है न्यू ईयर ऑफर

अगर आप जियोफोन खरीदना चाहते हैं तो अभी इस पर 'न्यू ईयर ऑफर' चल रहा है। इसके तहत कंपनी Rs. 1,095 में छह महीने तक फ्री डाटा और कॉलिंग दे रही है। इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको कोई फीचर फोन एक्सचेंज करना होगा। इसके लिए आपको www.jio.com से Rs. 1,095 का जियो फेस्टिव कार्ड खरीदना होगा। इस कार्ड को जियो स्टोर पर जाकर फीचर फोन के साथ जमा कराना होगा, जहां से आपको नया जियोफोन मिल जाएगा।

कैसा है जियोफोन

जियोफोन में हैं ये फीचर्स

जियोफोन में 2.4 इंच डिस्प्ले, 2 मेगापिक्सल रियर और VGA फ्रंट कैमरा है। इसमें डुअल-कोर प्रोसेसर, 128MB रैम और 4GB इंटरनल स्टोरेज (128GB तक एक्सपेंडेबल) है। इसमें 2,000mAh की बैटरी लगी है। इसके अलावा इसमें यूट्यूब, फेसबुक, व्हाट्सऐप, गूगल मैप्स जैसी ऐप हैं। साथ ही इसमें जियो की कई ऐप्स जैसे जियोसावन, जियोसिनेमा, हैल्लोजियो, जियोगेम्स, जियोटीवी आदि है। वहीं अगर यूजर इस फोन में और ऐप्स डाउनलोड करना चाहे तो जियो स्टोर से कर सकता है।

योजना

स्मार्टफोन लाने की तैयारी में भी है जियो

टेलीकॉम सेक्टर में धमाका मचाने के बाद रिलायंस जियो ने फीचर फोन बाजार में कदम रखा था। कंपनी ने पहले जियोफोन लॉन्च किया, इसकी सफलता के बाद कंपनी ने इस साल जियोफोन 2 लॉन्च किया था। इनमें व्हाट्सऐप, फेसबुक और गूगल सर्विस जैसे फीचर्स मिलते हैं। कंपनी ने फीचर फोन के बाद अब स्मार्टफोन बाजार में एंट्री लेने की योजना बनाई है। माना जा रहा है कि जियो जल्द ही बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन ला सकती है।