
जियो रिचार्ज प्लांस: पाएं अनलिमिटेड 5G डाटा और कॉल समेत अन्य लाभ
क्या है खबर?
रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए डाटा, कॉल और SMS लाभ वाले कई किफायती रिचार्ज प्लांस पेश करती है।
जियो के 223 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 28 दिनों के लिए 2GB दैनिक डाटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 दैनिक SMS का लाभ मिलता है।
239 रुपये वाले प्लान में कंपनी यूजर्स को 1.5GB दैनिक 4G डाटा, अनलिमिटेड 5G डाटा, 100 दैनिक SMS और अनलिमिटेड कॉल का लाभ 28 दिनों के लिए देती है।
प्लांस
अनलिमिटेड 5G डाटा वाले अन्य प्लांस
299 रुपये के प्लान में 28 दिनों तक अनलिमिटेड 5G, 2GB दैनिक 4G डाटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 दैनिक SMS मिलता है।
395 रुपये के प्लान में यूजर्स को 100 दैनिक SMS, अनलिमिटेड कॉल और अनलिमिटेड 5G डाटा का लाभ 84 दिनों के लिए मिलता है।
जियो 666 रुपये का भी प्लान पेश करती है, जिसमें 100 दैनिक SMS, अनलिमिटेड कॉल, 1.5GB दैनिक 4G, अनलिमिटेड 5G डाटा और कुछ जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन पूरे 84 दिनों के लिए मिलता है।
प्लांस
इन प्लांस में पाएं OTT लाभ
जियो के 808 रुपये वाले प्लान में कंपनी 2GB दैनिक 4G, अनलिमिटेड 5G डाटा, 100 दैनिक SMS और अनलिमिटेड कॉल का लाभ 84 दिनों के लिए देती है।
इस प्लान में 3 महीने का डिज्नी+ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
2,545 के प्लान में यूजर्स को 1.5GB दैनिक 4G डाटा, अनलिमिटेड 5G डाटा, 100 दैनिक SMS और अनलिमिटेड कॉल का लाभ 336 दिनों के लिए मिलता है।
इसमें कंपनी 1 साल का डिज्नी+ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन देती है।