जियो के इन पोस्टपेड प्लांस में पाएं नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन समेत डाटा और कॉल का लाभ
क्या है खबर?
रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए डाटा, कॉल और OTT लाभ वाले कई किफायती पोस्टपेड रिचार्ज प्लांस पेश करती है।
जियो के 299 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 1 महीने के लिए 75GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 दैनिक SMS का लाभ मिलता है।
399 रुपये वाले प्लान में कंपनी यूजर्स को 75GB डाटा, 100 दैनिक SMS और अनलिमिटेड कॉल का लाभ महीने भर के लिए देती है।
अन्य प्लान
जियो के किफायती पोस्टपेड प्लांस
599 रुपये के प्लान में यूजर्स को 100 दैनिक SMS, अनलिमिटेड कॉल और अनलिमिटेड डाटा 1 महीने के लिए मिलता है।
जियो 1,199 रुपये का भी एक पोस्टपेड प्लान पेश करती है। इस प्लान में पूरे महीने के लिए 100 दैनिक SMS, अनलिमिटेड कॉल, 100GB डाटा और यूजर के 3 अन्य जियो नबंर पर कॉल और डाटा का लाभ मिलता है।
इसके अतिरिक्त इसमें 1 महीने का नेटफ्लिक्स और 1 साल का अमेजन प्राइम वीडियो सब्सक्रिप्शन भी शामिल है।
प्लान
अन्य प्लांस
जियो के 1,499 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में कंपनी 300GB डाटा, 100 दैनिक SMS और अनलिमिटेड कॉल का लाभ पूरी महीने के लिए देती है।
इस प्लान में 1 साल का अमेजन प्राइम वीडियो और 1 महीने का नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन मिलता है।
बता दें, अगर आप जियो 5G कवरेज वाले क्षेत्र में हैं और आपके पास 5G डिवाइस है तो आप इन रिचार्ज प्लांस के साथ अनलिमिटेड 5G डाटा का लाभ उठा सकते हैं।