जियो फोन 5G की तस्वीरें हुई लीक, जानिए कीमत और फीचर्स
टेलीकॉम दिग्गज रिलायंस जियो इस साल के अंत में जियो फोन 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी की ओर से आगामी फोन के स्पेसिफिकेशन और लॉन्च तारीख को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन अर्पित सत्य प्रकाश पटेल नामक ट्विटर यूजर ने फोन की कुछ तस्वीरें को शेयर किया है। हैंडसेट के पीछे की ओर बीच में डुअल कैमरा सेटअप है। सामने की तरफ डिस्प्ले में वॉटर ड्रॉप-स्टाइल नॉच है, जिसमें फ्रंट कैमरा है।
जियो फोन 5G के फीचर्स
लीक रिपोर्ट के अनुसार, जियो फोन 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.5 इंच की LCD डिस्प्ले और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट से लैस हो सकता है। इसमें फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है। इसके रियर में 13MP का मुख्य कैमरा और 2MP का एक अन्य कैमरा होगा, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 5MP का कैमरा होगा। हैंडसेट की कीमत 8,000 से 12,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है।