स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जियो ने लॉन्च किया पैसा वसूल प्रीपेड प्लान
रिलायंस जियो ने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक नया '2999 इंडिपेंडेंस ऑफर 2022' रिचार्ज प्लान की घोषणा की है। कंपनी ने खुलासा किया है कि 2,999 रुपये के रिचार्ज के साथ ग्राहक इसके 100 प्रतिशत फायदों का लाभ उठा सकते हैं। जियो के इस नए प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को ज्यादा इंटरनेट डाटा, SMS और कॉलिंग बेनिफिट्स के अलावा OTT ऐप्स का भी सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। आइए जानें, इस प्रीपेड प्लान में क्या कुछ खास मिल रहा है।
'जियो 2999 इंडिपेंडेंस ऑफर 2022' प्लान की जानकारी
कंपनी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 'जियो 2999 इंडिपेंडेंस ऑफर 2022' प्रीपेड प्लान को लॉन्च किया गया है। इस प्लान की कीमत 2,999 रुपये होगी, जिसकी वैधता 365 दिन यानी एक साल की होगी। इस प्लान में हर रोज 2.5GB 4G इंटरनेट डाटा मिलता है। डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64kbps तक हो जाएगी। इसके अलावा प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS मिलते हैं।
एक साल तक डिज्नी+हॉटस्टार मोबाइल का सब्सक्रिप्शन फ्री
इस प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को डिज्नी+हॉटस्टार मोबाइल का फ्री सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए मिलेगा। इसके अलावा जियो टीवी,. जियो सिनेमा, जियो सेक्योरिटी और जियो क्लाउंट का भी एक्सेस दिया जा रहा है।
'जियो 2999 इंडिपेंडेंस ऑफर 2022' प्लान के अतिरिक्त फायदे
इस प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को 75GB डाटा एडिशनल तौर पर दिया जाएगा। Netmeds से 1,000 रुपये या इससे ऊपर की खरीद में हर कूपन पर फ्लैट 25 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। इसका फयदा ऐप और वेबसाइट दोनों पर मिलेगा। Ixigo से 4,500 रुपये से ऊपर की खरीद पर फ्लैट 750 रुपये का डिस्काउंट कूपन मिलेगा। Ajio से 2,990 रुपये और इससे ऊपर की खरीद पर 1,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट कूपन मिलेगा।
मिलने वाले कूपन की वैधता होगी सीमित
बता दें, इन कूपन को रीडिम करने के लिए 'माय जियो' ऐप का एक्सेस करना होगा। Netmeds कूपन 31 अक्टूबर तक, Ixigo 31 दिसंबर तक और AJIO कूपन 31 अक्टूबर तक ही वैध होंगे। कंपनी इसे 100 प्रतिशत वैल्यू बैक प्लान बता रही है।
अब रिलायंस जियो 5G के लिए हो जाएं तैयार
भारत में सबसे बड़े सब्सक्राइबर बेस वाली टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपनी 5G सेवा को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लॉन्च कर सकती है। बीते दिनों रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा है कि उनकी कंपनी पूरे देश में 5G रोलआउट करते हुए 'आजादी का अमृत महोत्सव' सेलिब्रेट करेगी। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में जियो ने सबसे बड़ा हिस्सा खरीदा है।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत में अगस्त-सितंबर महीने में पहले फेज का रोलआउट शुरू होगा। पहले फेज में भारत के 13 शहरों में 5G सेवाएं मिलना शुरू होंगी। इन शहरों की लिस्ट में अहमदाबाद, बेंगलुरू, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे शामिल हैं।