जियो ने लॉन्च की नई सर्विस, अब फ्लाइट में कर पाएंगे मोबाइल फोन से बात
रिलायंस जियो ने भारतीय यूजर्स के लिए एक नई सर्विस लॉन्च की है। इसके तहत अब लोग फ्लाइट में भी मोबाइल फोन से बात कर पाएंगे। यूजर्स को यह सुविधा देने के लिए जियो ने पैनासोनिक एविओनिक्स कॉरपोरेशन की सहायक कंपनी एरो मोबाइल के साथ पार्टनरशिप की है। हालांकि, इस सुविधा का लाभ जियो के सभी यूजर्स नहीं उठा पाएंगे। यह केवल पोस्टपेड प्लस यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी। आइए, जानें कैसे उठा पाएंगे इस सर्विस का लाभ।
कुल 22 फ्लाइट्स में मिलेगी सुविधा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये सर्विस कुल 22 फ्लाइट में दी जाएगी। सर्विस एयर सर्बिया, एलिटालिया, एशियन एयरलाइंस, बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस, एमिरेट्स, एतिहाद एयरवेज, यूरो विंग्स, कुवैत एयरवेज, मलेशिया एयरलाइंस, मलिंदो एयर, SAS स्कैंडिनेवियन एयरलाइन, स्विस, उज्बेकिस्तान एयरवेज और वर्जिन अटलांटिक में यह सर्विस मिलेगी। वहीं एयर लिंगस, कैथी पैसेफिक, इजिप्ट एयर, EVA एयर, लुफ्तांसा, सिंगापुर एयरलाइंस, TAP एयर पोर्चुगल और टर्किश एयरलाइन में यूजर्स को केवल SMS करने की ही सुविधा मिलेगी।
लॉन्च किए गए तीन नए प्लान
जियो ने तीन नए प्लान्स लॉन्च किए हैं, जिनका उपयोग कर यूजर्स फ्लाइट में कॉल, मैसेज और इंटरनेट का उपयोग कर पाएंगे। ये सिर्फ पोस्टपेड प्लस यूजर्स के लिए हैं। पहला प्लान 499 रुपये का है, जिसमें 250MB डाटा, 100 आउटगोइंग कॉलिंग मिनट और 100 SMS मिलेंगे। वहीं 699 रुपये के प्लान में 500MB डाटा, 100 आउटगोइंग मिनट्स और 100 SMS और 999 रुपये के प्लान में 1GB डाटा, कॉल के लिए 100 आउटगोइंग मिनट और 100 SMS मिलेंगे।
कैसे उठाएं इस सुविधा का लाभ?
अगर आप सोच रहे हैं कि केवल पोस्टपेड प्लस होने से ही आप आसानी से इस सर्विस का लाभ उठा पाएंगे तो आपको बता दें कि ऐसा नहीं है। इसके लिए आपको नीचे बताए गए कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे। सबसे पहले स्मार्टफोन में एयरप्लेन मोड ऑफ करें। यह करते ही आपका मोबाइल एरो मोबाइल नेटवर्क से कनेक्ट हो जाएगा। अगर ऐसा न हो तो सेटिंग में जाएं और कैरियर में जाकर मैनुअली एरो मोबाइल को सिलेक्ट कर लें।
वेलकम मैसेज के साथ दी जाएंगी अन्य जानकारियां
इसके बाद यह कंफर्म करें कि आपके स्मार्टफोन में डाटा रोमिंग ऑन हो। अब आप फ्लाइट में इंटरनेट का उपयोग कर सकेंगे। बात दें कि एरो मोबाइल नेटवर्क से कनेक्ट होने के बाद आपको एक वेलकम मैसेज के साथ-साथ अन्य जानकारियां मिलेंगी। अगर आपके पास पोस्टपेड प्लस नहीं है तो परेशान न हो। आप घर बैठे-बैठे पोस्टपेड प्लस प्राप्त कर सकते हैं। इसके बिना इस सर्विस का लाभ आप नहीं ले पाएंगे, इसलिए जल्द से जल्द पोस्टपेड प्लस कनेक्शन लें।