जियो एयरफाइबर पर दे रही खास दिवाली ऑफर्स, जानिए यहां
टेलीकॉम दिग्गज कंपनी रिलायंस जियो अपने फाइबर और एयरफाइबर यूजर्स की संख्या बढ़ाने के लिए लगातार नए-नए ऑफर्स की घोषणा कर रही है। दिवाली से पहले कंपनी ने अब एक और नए ऑफर को पेश किया है, जिसके तहत ग्राहक 1 साल का मुफ्त जियो फाइबर और एयरफाइबर कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, इस ऑफर की कुछ शर्ते हैं और यह जियो एयरफाइबर के नए और पुराने दोनों ही यूजर्स के लिए है।
क्या है दीवाली ऑफर?
जियो एयरफाइबर या जियो फाइबर कनेक्शन 1 साल के लिए मुफ्त में पाने के लिए ग्राहक किसी भी रिलायंस डिजिटल या मायजियो स्टोर पर 20,000 रुपये या उससे अधिक खर्च करके इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। मुफ्त नए कनेक्शन के लिए कीमत काफी अधिक लग सकती है, लेकिन इस ऑफर से उन लोगों को लाभ मिलने की संभावना है, जो इस दीवाली पर एयर कंडीशनर (AC), फ्रिज, टीवी या स्मार्टफोन जैसे उत्पाद खरीदने की योजना बना रहे हैं।
अन्य ऑफर
एयरफाइबर के पुराने यूजर्स 2,222 रुपये की कीमत वाले 3 महीने के दिवाली प्लान के साथ रिचार्ज करके भी 1 साल की मुफ्त सेवा वाले ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। वहीं, जियोफाइबर के मौजूदा यूजर्स उसी प्लान का एक एडवांस रिचार्ज करके ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। योग्य ग्राहकों को नवंबर, 2024 से अक्टूबर, 2025 तक पूरे साल में 12 कूपन मिलेंगे, जिनका उपयोग 30 दिनों के भीतर 15,000 रुपये या उससे अधिक की खरीदारी पर करना होगा।