जियो के इन सबसे सस्ते प्लांस में रोज पाएं 2GB तक डाटा, कॉल और अन्य लाभ
रिलायंस जियो यूजर्स के लिए डेली डाटा और अनलिमिटेड कॉल लाभ वाले कई किफायती रिचार्ज प्लांस पेश करती है। जियो 119 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 14 दिनों के लिए रोजाना 1.5GB डाटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉल का लाभ देती है। 149 रुपये, 179 रुपये और 209 रुपये के प्लान में यूजर्स को क्रमशः 20 दिनों, 24 दिनों और 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोजा 1GB डाटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉल का लाभ मिलता है।
अन्य किफायती रिचार्ज प्लांस
जियो 199 रुपये और 239 रुपये के प्लान में यूजर्स को क्रमशः 23 दिनों और 28 दिनों के लिए रोजाना 1.5GB डाटा, 100 SMS और कॉल की सुविधा देती है। 259 रुपये के प्लान में पूरे महीने के लिए यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल, रोजाना 100 SMS और 1.5GB डाटा लाभ मिलता है। 249 रुपये और 299 रुपये के प्लान में क्रमशः 23 दिनों और 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोज 2GB डाटा और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलती है।