
जियोभारत B1 4G फोन 2,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
टेलीकॉम दिग्गज कंपनी रिलायंस जियो ने आज (13 अक्टूबर) भारतीय बाजार में अपने जियोभारत B1 4G फीचर फोन को लॉन्च किया है।
इससे पहले कंपनी अपने किफायती 4G स्मार्टफोन सीरीज के io भारत V2 और K1 कार्बन फोन को लॉन्च कर चुकी है। जियोभारत B1 4G फीचर फोन 4G स्मार्टफोन सीरीज का तीसरा फोन है।
खरीदार इसे आज से ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन के माध्यम से खरीद सकते हैं। यह सिर्फ काले रंग में मिलेगा।
फीचर्स
जियोभारत B1 4G फोन में है 2,000mAh की बैटरी
जियोभारत B1 4G फोन में 2.4 इंच की डिस्प्ले और अल्फान्यूमेरिक कीपैड मौजूद है।
कंपनी ने कहा है कि यह 4G फोन 23 भाषाओं के लिए सपोर्ट प्रदान करता है।
फोन में 2,000mAh की बैटरी दी गई है, जो लंबा बैकअप देने में सक्षम है।
यह जियोपे सपोर्ट के साथ आता है, जो यूजर्स को आसानी से UPI पेमेंट करने में सक्षम बनाता है।
जियोभारत B1 4G फोन की कीमत 1,299 रुपये तय की गई है।
प्लान
जियोभारत फोन के लिए डाटा प्लान
टेलीकॉम दिग्गज ने जियोभारत डाटा प्लान का भी खुलासा किया है।
जियोभारत B1 4G फोन के लिए 2 प्लान उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत क्रमशः 123 रुपये और 1,234 रुपये तय की गई है।
123 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 14GB डाटा का लाभ मिलता है।
1,234 रुपये वाला रिचार्ज प्लान एक वार्षिक सब्सक्रिप्शन है, जिसमें कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग और कुल 168GB डाटा देती है।