
जियो, एयरटेल और Vi के 149 रुपये के प्लान में कौन सा है बेहतर?
क्या है खबर?
मोबाइल डाटा यूजर्स की बढ़ती संख्या देखकर ऑटोमोबाइल कंपनियों के बीच मुकाबला भी बढ़ गया है। वे कम पैसों में अधिक डाटा वाले पैक्स ला रही हैं।
इस समय भारत में कंपनियों के कई बेहतरीन प्लान्स उपलब्ध हैं।
बता दें कि जियो, Vi (वोडाफोन आइडिया) और एयरटेल 149 रुपये में भी प्लान्स ऑफर करती है। इसमें डाटा सहित कई अन्य सुविधाएं मिल रही हैं।
जानिये, इनमें से कौन सा पैक आपके लिए बेहतर है।
जियो
रिलायंस जियो के 149 रुपये के प्लान में मिलती हैं कई सुविधाएं
देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी रिलायंस जियो अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए 149 रुपये का प्लान ऑफर करती है।
इस प्लान में ग्राहक को हर दिन 1GB डाटा मिलता है। इसके साथ-साथ ही कंपनी इसमें जियो से जियो के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और दूसरे नेटवर्क के लिए 300 मिनट दे रही है।
साथ ही रोजाना 100 फ्री SMS मिलते हैं। इतना ही नहीं इसमें जियो का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इसकी वैलिडिटी 24 दिन है।
Vi
Vi में मिलता है 3GB डाटा
Vi अपने यूजर्स को 149 रुपये के प्लान में 3GB डाटा देती है। इसके साथ ही इसमें सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है।
इतना ही नहीं इस प्लान में 300 SMS भी मिलते हैं।
साथ ही इस प्लान्स में अन्य सुविधाओं के साथ-साथ ग्राहकों को फ्री में Vi मूवीज और TV का एक्सेस भी मिलता है।
इस प्लान की वैलिडिटी जियो के प्लान की वैलिडिटी से अधिक है। यह प्लान 28 दिनों तक मान्य होगा।
एयरटेल
एयरटेल के प्लान में मिलता है इन प्लान्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन
जियो और Vi की तरह एयरटेल भी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए 149 रुपये का प्लान ऑफर करती है, लेकिन इसके प्लान में दोनों प्लान्स से कम डाटा मिलता है।
इसमें कुल 2GB डाटा दिया जाता है। हालांकि, सभी नेटर्वक पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी होती है।
इसके साथ ही 300 SMS भी मिलते हैं। इस प्लान में कंपनी एयरटेल XSस्ट्रीम और एयरटेल म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है। इसकी वैलिडिटी 28 दिन है।
ऑफर्स
ये प्लान्स भी करती हैं ऑफर
इन प्लान्स के अलावा भी कंपनियां और भी प्लान्स ऑफर करती हैं।
लंबी अवधि के प्लान्स की बात करें तो जियो 4,999 रुपये में 350GB डाटा देती है। इसकी वैलेडिटी 360 दिनों की होती है।
वहीं, Vi के 2399 रुपये वाले की वैलेडिटी 365 दिन है। इसमें ग्राहकों को 1.5GB डाटा रोजाना मिलता है।
इसके अलावा एयरटेल 365 दिन की वैलेडिटी के साथ 2698 रुपये, 2498 रुपये और 1498 रुपये का प्लान ऑफर करती है। इनमें कई सुविधाएं मिलती हैं।