जियो के किफायती रिचार्ज प्लांस: पाएं असीमित 5G डाटा और कॉल समेत कई लाभ
रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए कई किफायती रिचार्ज प्लांस पेश करती है, जिसमें डाटा, कॉल और SMS समेत कई अन्य लाभ मिलते हैं। जियो के 198 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 14 दिनों के लिए 2GB दैनिक डाटा, असीमित 5G डाटा, असीमित कॉल और 100 दैनिक SMS का लाभ मिलता है। 349 रुपये वाले प्लान में कंपनी 2GB दैनिक डाटा, असीमित 5G डाटा, 100 दैनिक SMS और असीमित कॉल का लाभ 28 दिनों के लिए देती है।
इन प्लांस में पाएं OTT लाभ
जियो के 448 रुपये वाले प्लान में कंपनी 2GB दैनिक डाटा, असीमित 5G, 100 दैनिक SMS और असीमित कॉल का लाभ 28 दिनों के लिए देती है। इस प्लान में सोनी लिव, जी5, डिस्कवरी+ और अन्य OTT सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। 949 के प्लान में यूजर्स को 2GB दैनिक डाटा, असीमित 5G, 100 दैनिक SMS और असीमित कॉल का लाभ 84 दिनों के लिए मिलता है। इसमें 3 महीने का डिज्नी+ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन मिलता है।
गैर असीमित डाटा वाले प्लांस
199 रुपये के प्लान में 18 दिनों तक 1.5GB दैनिक डाटा, असीमित कॉल और 100 दैनिक SMS मिलता है। 239 रुपये के प्लान में यूजर्स को 100 दैनिक SMS, असीमित कॉल और 1.5GB दैनिक डाटा का लाभ 22 दिनों के लिए मिलता है। जियो 299 रुपये का भी प्लान पेश करती है, जिसमें 100 दैनिक SMS, असीमित कॉल, 1.5GB दैनिक डाटा, असीमित 5G डाटा और कुछ जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन 28 दिनों के लिए मिलता है।