
जैक डॉर्सी का ब्लूटूथ मैसेजिंग ऐप बिटचैट आईफोन यूजर्स के लिए हुआ लॉन्च
क्या है खबर?
ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डॉर्सी ने एक नया ब्लूटूथ-आधारित मैसेजिंग ऐप बिटचैट लॉन्च किया है। यह ऐप अब आईफोन, आईपैड, मैक और ऐपल विजन प्रो पर उपलब्ध है। बिटचैट बिना इंटरनेट के काम करता है और पास में मौजूद लोगों से चैट करने की सुविधा देता है। इसे डोर्सी ने 'एंड अदर स्टफ' नामक एक ओपन-सोर्स ग्रुप के तहत बनाया है और यह ऐप अब ऐप स्टोर पर डाउनलोड के लिए मौजूद है।
काम
कैसे काम करता है बिटचैट ऐप?
बिटचैट एक पीयर-टू-पीयर ब्लूटूथ मैसेजिंग ऐप है, जो यूजर्स को इंटरनेट के बिना एक-दूसरे से जोड़ता है। ऐप को खोलते ही एक रैंडम यूजरनेम मिलता है, जिसे बदला जा सकता है। आप बाईं ओर स्वाइप करके या यूजर आइकन पर टैप कर आस-पास मौजूद यूजर्स की सूची देख सकते हैं। इनमें से किसी पर टैप करके चैट शुरू की जा सकती है। यह ऐप निजी बातचीत के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन भी देता है।
खासियत'
बिटचैट की खास बातें और गोपनीयता
बिटचैट ऐप किसी सर्वर या अकाउंट पर आधारित नहीं है, न ही यह यूजर से कोई डाटा एकत्र करता है। इसकी गोपनीयता-प्रथम नीति इसे सुरक्षित बनाती है। इसमें पैनिक मोड है, जिससे 3 बार टैप कर सारा डाटा डिलीट किया जा सकता है। डॉर्सी ने इस ऐप को एक प्रयोग के रूप में बनाया है और गिटहब पर इसका कोड भी जारी किया है। यह ऐप सभी देशों में उपलब्ध नहीं है और एंड्रॉयड पर कनेक्शन से जुड़ी समस्या है।