Page Loader
जैक डॉर्सी ने ब्लूस्काई बोर्ड छोड़ा, एक्स पोस्ट में दी जानकारी 
जैक डॉर्सी ने ब्लूस्काई बोर्ड छोड़ा

जैक डॉर्सी ने ब्लूस्काई बोर्ड छोड़ा, एक्स पोस्ट में दी जानकारी 

May 06, 2024
09:19 am

क्या है खबर?

एक्स (ट्विटर) के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) जैक डॉर्सी ब्लूस्काई बोर्ड से बाहर हो गए हैं। डॉर्सी ने बोर्ड से बाहर होने की बात माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में दी है। उन्होंने अपने परोपकारी स्टार्ट स्मॉल पहल से ओपन प्रोटोकॉल के लिए अनुदान के बारे में एक्स पर पोस्ट किया था। इसी पोस्ट पर एक यूजर ने डॉर्सी से पूछा कि क्या वह अभी भी ब्लूस्काई बोर्ड में हैं, जिस पर उन्होंने जवाब दिया "नहीं"।

फैसला

फैसले को लेकर उन्होंने नहीं दी अधिक जानकारी

डॉर्सी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर यह जानकारी नहीं दी है कि उन्होंने ब्लूस्काई बोर्ड को कब और क्यों छोड़ा है। कंपनी ने भी अभी तक डॉर्सी के जाने का कोई उल्लेख नहीं किया है और उन्हें अभी भी अपनी वेबसाइट पर बोर्ड के सदस्य के रूप में नामित किया है। बता दें, एक्स के CEO पद पर रहते हुए डोर्सी ने 2019 में अपने ओपन सोर्स सोशल नेटवर्क ब्लूस्काई की घोषणा की थी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पोस्ट