इटली ने ChatGPT पर लगा प्रतिबंध हटाया, सभी यूजर्स अब AI चैटबॉट का कर सकेंगे उपयोग
इटली में OpenAI के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGPT पर लगा प्रतिबंध हटा दिया गया है। OpenAI ने एक बयान में बताया, "ChatGPT इटली में यूजर्स के लिए फिर से उपलब्ध है। हम उनका स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं और हम गोपनीयता की रक्षा के लिए समर्पित हैं।" इटली की डाटा प्रोटक्शन अथॉरिटी ने OpenAI को इस महीने के अंत तक चैटबॉट पर लगे अस्थायी प्रतिबंध को हटाने के लिए कई मुद्दों को हल करने के लिए कहा था।
पिछले महीने ChatGPT पर लगा था अस्थायी प्रतिबंध
इटली ने पिछले महीने गोपनीयता उल्लंघन का हवाला देते हुए ChatGPT पर अस्थाई प्रतिबंध लगा दिया था। इटली की डाटा प्रोटक्शन अथॉरिटी का मानना था कि OpenAI ChatGPT के साथ यूरोप के जनरल डाटा प्रोटक्शन रेगुलेशन (GDPR) का उल्लंघन कर रही है। उस समय अथॉरिटी ने यह भी कहा था कि OpenAI यूजर्स के डाटा को अवैध रूप से हैंडल कर रही है। करीब महीने भर के प्रतिबंध के बाद यूजर्स अब इस AI चैटबॉट का उपयोग कर सकते हैं।