Page Loader
ISS ने शेयर की स्पेस-X के फाल्कन हेवी रॉकेट लॉन्च की अद्भुत तस्वीर
ISS के इंस्टाग्राम पोस्ट को 73,000 से अधिक लाइक मिल चुके हैं (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@iss)

ISS ने शेयर की स्पेस-X के फाल्कन हेवी रॉकेट लॉन्च की अद्भुत तस्वीर

Jan 20, 2023
12:32 pm

क्या है खबर?

स्पेस-X के सबसे शक्तिशाली रॉकेट फाल्कन हेवी को हाल ही में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया था। इसके लॉन्च से जुडी एक तस्वीर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। ISS द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में रॉकेट के लॉन्चिंग प्लूम को साफ तौर पर देखा जा सकता है। शेयर किए जाने के बाद से पोस्ट को 73,000 से अधिक लाइक मिल चुके हैं।

जानकारी

स्पेस-X का फाल्कन हेवी रॉकेट क्यों है खास?

स्पेस-X ने फाल्कन हेवी रॉकेट को इसी साल 15 जनवरी को सफलतापूर्वक लॉन्च किया था। स्पेस-X ने पहली बार फाल्कन हेवी रॉकेट को 2018 में पेश किया था। 2022 में यह अपने पहले राष्ट्रीय सुरक्षा मिशन USSF-44 पर गया था और अब इस साल यह अपने दूसरे राष्ट्रीय सुरक्षा मिशन USSF-67 पर है। इसमें कुछ बेहद उपयोगी सैटेलाइट भेजे गए हैं, जिनका उपयोग सुरक्षा के अलावा संचार और मौसम परीक्षण के लिए भी किया जाएगा।

इंस्टाग्राम पोस्ट

ISS का इंस्टाग्राम पोस्ट