Page Loader
नए साल पर ISRO लॉन्च करेगा XPoSat मिशन, इस तरह लाइव देख सकेंगे आप
ISRO नए साल पर XPoSat मिशन लॉन्च करेगा (तस्वीर: ISRO)

नए साल पर ISRO लॉन्च करेगा XPoSat मिशन, इस तरह लाइव देख सकेंगे आप

Dec 31, 2023
01:44 pm

क्या है खबर?

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) कल (1 जनवरी) देश का पहला एक्सरे पोलरीमीटर सैटेलाइट (XPoSat) को लॉन्च करेगा। इस सैटेलाइट को पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV) से 1 जनवरी को सुबह 09:10 बजे लॉन्च किया जाएगा। ISRO ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करके जानकारी दी है कि वह लॉन्च इवेंट को लाइवस्ट्रीम करेगा। आप सुबह 08:40 बजे से ही ISRO के आधिकारिक वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक चैनल और DD नेशनल चैनल पर इस लॉन्च इवेंट को लाइव देख सकेंगे।

उपयोग

XPoSat क्या काम करेगा?

XPoSat मिशन ब्रम्हांड के बारे में वैज्ञानिकों को और अधिक जानकारी प्रदान करेगा। इसे लो-अर्थ ऑरबिट में धरती से लगभग 500-700 किलोमीटर रखा जाएगा और इसका जीवनकाल लगभग 5 साल होगा। इस सैटेलाइट को गहन एक्सरे स्त्रोतों के ध्रुवीकरण की पड़ताल के लिए अंतरिक्ष में भेजा जा रहा है। ISRO ने बताया कि वह ब्रम्हांड में 50 सबसे अधिक चमक वाले स्त्रोतों का अध्ययन करेगा। बता दें, यह भारत का ऐसा पहला और दुनिया का दूसरा ऐसा मिशन है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पोस्ट