ISRO 30 जुलाई को लॉन्च करेगा DS-SAR सैटेलाइट मिशन, जानिए इसका उपयोग
क्या है खबर?
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) 30 जुलाई को DS-SAR सैटेलाइट मिशन को लॉन्च करेगा।
इस सैटेलाइट को लॉन्च व्हीकल PSLV-C56 की मदद से श्रीहरिकोटा के पहले लॉन्च पैड से 30 जुलाई को सुबह 06:30 बजे अंतरिक्ष में भेजा जाएगा।
PSLV-C56 के C55 के समान इसके कोर-अलोन मोड में कॉन्फिगर किया गया है।
यह 360 किलोग्राम वजनी DS-SAR सैटेलाइट को 5 डिग्री झुकाव और 535 किलोमीटर की ऊंचाई पर निकट-भूमध्यरेखीय कक्षा (NEO) में लॉन्च करेगा।
विकसित
सिंगापुर से साझेदारी के तहत विकसित किया गया है DS-SAR
DS-SAR को सिंगापुर की डिफेंस साइंस एंड टेक्नोलॉजी एजेंसी (DSTA) और ST इंजीनियरिंग के बीच साझेदारी के तहत विकसित किया गया है।
इसका उपयोग सिंगापुर सरकार के भीतर विभिन्न एजेंसियों की सैटेलाइट इमेजरी आवश्यकताओं का समर्थन करने के लिए किया जाएगा।
ST इंजीनियरिंग इसका उपयोग अपने वाणिज्यिक ग्राहकों के लिए मल्टी-मॉडल और उच्च प्रतिक्रियाशीलता इमेजरी और भू-स्थानिक सेवाओं के लिए करेगी।
बेहतर कवरेज के लिए DS-SAR सैटेलाइट इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) निर्मित सिंथेटिक एपर्चर रडार (SAR) का उपयोग करेगा।