
स्पेडएक्स मिशन का लॉन्च श्रीहरिकोटा से लाइव देख सकेंगे आप, ISRO ने शुरू किया रजिस्ट्रेशन
क्या है खबर?
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) अपने स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट (स्पेडएक्स) मिशन को 30 दिसबंर को लॉन्च करेगी।
इस मिशन के लॉन्च को लोग श्रीहरिकोटा के लॉन्च व्यू गैलरी से लाइव देख सकते हैं, जिसके लिए आज (23 दिसंबर) से ISRO ने रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है।
बता दें कि इस मिशन को भारतीय समयानुसार 30 दिसंबर को रात 09:58 बजे लॉन्च किया जाएगा। यह मिशन भारत की अंतरिक्ष तकनीक में एक और बड़ी उपलब्धि होगी।
रजिस्ट्रेशन
कैसे करें लॉन्च देखने के लिए रजिस्ट्रेशन?
ISRO ने बताया है कि लॉन्च व्यू गैलरी से लॉन्च देखने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज शाम 06:00 बजे से शुरू होगी। आप श्रीहरिकोटा की वेबसाइट (https://lvg.shar.gov.in/VSCREGISTRATION/index.jsp) पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
इस मिशन में स्पेस डॉकिंग तकनीक का परीक्षण किया जाएगा, जो भविष्य में भारत के अंतरिक्ष अभियानों के लिए महत्वपूर्ण होगा। ISRO इस मिशन के लिए अपने विश्वसनीय PSLV-C60 लॉन्च वाहन का उपयोग करेगा, जो श्रीहरिकोटा के पहले लॉन्च पैड से लॉन्च होगा।
ट्विटर पोस्ट
एम्बेड
🛰 PSLV-C60/SPADEX Mission Update 🛰
— ISRO (@isro) December 23, 2024
🚀 Launch scheduled on 30th December 2024, 21:58 IST from SDSC SHAR, Sriharikota.
👀 Witness the launch live at the Launch View Gallery!
🔗 Register here: https://t.co/J9jd8ylRcC
Registration starts: 23rd December 2024, 18:00 IST.#ISRO… pic.twitter.com/s05CHZCzrL
मिशन
मिशन में शामिल होंगे 2 सैटेलाइट्स
ISRO का स्पैडेक्स मिशन जुड़वां सैटेलाइट्स 'चेजर' और 'टारगेट' पर आधारित है, जिनका वजन 400 किलोग्राम है। इनका उद्देश्य कक्षीय मिलन, डॉकिंग, फॉर्मेशन फ्लाइंग और रिमोट रोबोटिक आर्म तकनीकों को विकसित करना है।
ये सैटेलाइट अलग-अलग कक्षाओं में भेजे जाएंगे और अंतरिक्ष में ईंधन भरने और यानों का जीवन बढ़ाने जैसे कार्य करेंगे। यह मिशन भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन और गगनयान जैसी परियोजनाओं के लिए तकनीकी रूप से अहम साबित होगा।