ISRO ने शेयर किया गगनयान मिशन की टेस्ट फ्लाइट का वीडियो, देखिए कब क्या हुआ
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने बीते दिन (21 अक्टूबर) गगनयान मिशन के लिए अपनी पहली टेस्ट फ्लाइट सफलतापूर्वक पूरी की है। इस मिशन को टेस्ट व्हीकल अबॉर्ट डिमॉन्सट्रेशन-1 (TV-D1) नाम दिया गया था। अंतरिक्ष एजेंसी ने एक वीडियो शेयर कर बताया है कि इस फ्लाइट के कौन-से चरण में क्या हुआ। TV-D1 मिशन का उद्देश्य यह जानना था कि अगर गगनयान मिशन के दौरान रॉकेट में कोई गड़बड़ी हो जाए तो अंतरिक्ष यात्रियों को कैसे सुरक्षित निकाला जाएगा।
मशीन के कौन से चरण में क्या हुआ?
टेस्ट फ्लाइट के वीडियो से पता चलता है कि क्रू मॉड्यूल और क्रू एस्केप सिस्टम 11.7 किलोमीटर की ऊंचाई पर टेस्ट व्हीकल से अलग हो गए। क्रू एस्केप सिस्टम और क्रू मॉड्यूल सेपरेशन जब 16.6 किमी की ऊंचाई पर पहुंचे, तब इनके पैराशूट खुल गए। क्रू मॉड्यूल की लैंडिंग बंगाल की खाड़ी में हुई, जिसे भारतीय नौसेना की टीम ने रिकवर कर लिया। वीडियो देखने के लिए ISRO की पोस्ट में दिए गए लिंक पर क्लिक करें।