आदित्य-L1 मिशन को लेकर ISRO ने दिया अपडेट, कहा- स्वस्थ है अंतरिक्ष यान
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने आदित्य-L1 मिशन को लेकर आज (8 अक्टूबर) एक अपडेट साझा किया है। ISRO ने एक्स पर पोस्ट में कहा है कि अंतरिक्ष यान पूरी तरह से स्वस्थ है और सूर्य-पृथ्वी L1 की ओर बढ़ रहा है। अंतरिक्ष एजेंसी ने बताया है कि यान की दिशा को सही करने के लिए 6 अक्टूबर, 2023 को एक ट्रेजेक्टरी करेक्शन मेन्यूवर (TCM) की गई, जिसमें लगभग 16 सेकंड के लिए इंजन को चलाया गया।
ISRO ने और क्या बताया?
ISRO ने बताया कि 19 सितंबर, 2023 को किए गए ट्रांस-लैग्रेंजियन पॉइंट 1 इंसर्शन (TL1I) मेन्यूवर को ट्रैक करने के बाद मूल्यांकन किए गए रास्ते को सही करने के लिए इस TCM की आवश्यकता थी। TCM यह सुनिश्चित करता है कि अंतरिक्ष यान L1 के आसपास की कक्षा में प्रवेश करने के लिए सही रास्ते पर है। अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा है कि यान आगे बढ़ता रहेगा और कुछ ही दिनों में इसका मैग्रेनोमीटर फिर से चालू हो जाएगा।