ISRO प्रमुख एस सोमनाथ को हुआ पेट का कैंसर, चेन्नई से चल रहा इलाज
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के प्रमुख एस सोमनाथ इन दिनों कैंसर से जूझ रहे हैं। इसके बारे में उन्हें उस दिन पता चला था, जिस दिन आदित्य-L1 मिशन अंतरिक्ष में लॉन्च किया गया था। एक साक्षात्कार में सोमनाथ ने कहा है कि स्कैनिंग में पता चला था कि उन्हें कैंसर है। उन्होंने कहा, "चंद्रयान-3 मिशन लॉन्च के दौरान कुछ स्वास्थ्य समस्याएं थीं। हालांकि, उस समय यह मेरे लिए स्पष्ट नहीं था, मुझे इसके बारे में स्पष्ट समझ नहीं थी।"
बीमारी से परिवार के सदस्य थे परेशान
ISRO प्रमुख ने बताया है कि स्कैनिंग के दौरान कैंसर का पता लगने के बाद वह और उनके परिवार के सभी सदस्य काफी परेशान हो गए थे। उन्होंने यह भी बताया कि ISRO मुख्यालय पर उनके साथी वैज्ञानिक भी उनके बीमारी का पता चलने से काफी आहत थे। आदित्य-L1 मिशन के लॉन्च के बाद उन्होंने अपने पेट का स्कैन कराया था। इसी दौरान पता चला कि उन्हें पेट का कैंसर है, जो उन्हें अनुवांशिक तौर पर मिली है।
फिलहाल चल रही है दवाइयां
कैंसर के बारे में पता चलने के बाद इलाज के लिए सोमनाथ चेन्नई चले गए थे, जहां उन्होंने सर्जरी कराई और उनकी कीमोथेरेपी चलने लगी। ISRO प्रमुख ने कहा, "मुझे पता है इसके इलाज में काफी समय लगेगा। यह एक लंबी प्रक्रिया है, लेकिन यह जंग मैं लडूंगा। काफी हद तक बीमारी ठीक हो गई है। मैं 4 दिन अस्पताल में था फिर अपना काम पूरा किया।" वह अब ISRO के भविष्य के मिशन पर पूरा ध्यान दे रहे हैं।