ISRO प्रमुख ने बांधे एलन मस्क की तारीफों के पुल, जानिए क्या कहा
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के प्रमुख एस सोमनाथ ने अंतरिक्ष कंपनी स्पेस-X के मालिक एलन मस्क की प्रशंसा की है। साथ ही उन्होंने मस्क की कंपनी द्वारा बनाए गए रॉकेट्स की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि एलन मस्क ने जो रॉकेट्स बनाए हैं, वह लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। IIT दिल्ली के एक कार्यक्रम में सोमनाथ ने यह भी कहा कि वह शानदार काम करने वाले व्यक्ति हैं। हम सभी उनके काम से प्रेरित हैं।
ISRO कब बनाएगा मस्क जैसे रॉकेट?
ISRO प्रमुख ने कहा कि एलन मस्क जिस तरह के रॉकेट बना रहे हैं, उसे देखकर अब भारत में लोग हमसे पूछ रहे हैं कि आखिर ISRO कब ऐसा करने जा रहा है। हर कोई स्पेस के मामले में उनकी तरफ देख रहा है कि वह क्या कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, "हम कैसे कुछ शानदार आइडिया लेकर आ सकते हैं, जिससे हम उन्हें हरा सकें। बेशक, हर कोई उन्हें हराना चाहता है, लेकिन वे इन सबसे ऊपर हैं।"
यह बोले ISRO प्रमुख
ISRO की यह है योजना
इससे पहले ISRO के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने कहा था कि स्पेस एजेंसी अगले महीने स्पैडेक्स मिशन लॉन्च करेगा। यह मिशन कम प्रभाव वाली सहकारी डॉकिंग तकनीक का टेस्ट करेगा। इससे सैटेलाइट के बीच में कम्युनिकेशन संभव होगा। इसके अलावा स्पेस एजेंसी ISRO की इस साल 2 मिशन लॉन्च करने की योजना है। इनका मकसद डॉक करना, ईंधन भरना, मरम्मत करना, ट्रांसफर करना, D-ऑर्बिट करना और जीवनकाल के अंत समय में पहुंच चुके सैटेलाइट की जिंदगी बढ़ाना है।