Page Loader
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) गेम पर लगा बैन कितना सही? गेमर्स सरकार के फैसले से नाराज
भारत में BGMI गेम को बैन कर दिया गया है।

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) गेम पर लगा बैन कितना सही? गेमर्स सरकार के फैसले से नाराज

Aug 01, 2022
11:50 am

क्या है खबर?

लोकप्रिय गेम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) को भारत में बैन कर दिया गया है, जिसके बाद यह गेम गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से हट चुका है। सरकार के इस फैसले को लेकर भारत की गेमिंग कम्युनिटी नाराज है और इस बैन को गलत ठहरा रही है। बता दें, सरकार ने डाटा सुरक्षा और चीन के साथ प्लेयर्स का डाटा शेयर किए जाने की आशंका के चलते गेम बैन किया है।

वापसी

क्या संभव है BGMI गेम की वापसी?

गेम पब्लिशर क्राफ्टॉन ने कहा है कि वह गेम को भारत में वापस लाने पर काम कर रही है। कंपनी ने कहा है कि यह भारतीय मार्केट में प्लेयर्स तक पहुंचना चाहती है और देश में नए मौके देने को लेकर सकारात्मक है। क्राफ्टॉन ने कहा, "यूजर्स के डाटा की सुरक्षा और प्राइवेसी हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हमने भारत में डाटा सुरक्षा से जुड़े नियमों का हमेशा पालन किया है और आगे भी ऐसा करते रहेंगे।"

नाराजगी

ई-स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगने से नाराजगी

भारत में BGMI प्लेयर्स और फैन्स सरकार के इस फैसले से बेहद नाराज हैं। उनका कहना है कि बैटल रॉयल गेम पर लगा बैन भारत में उभर रही ई-स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को प्रभावित करेगा और इसे बड़ा झटका लगा है। क्राफ्टॉन ने इस साल बड़े BGMI टूर्नामेंट्स की टाइमलाइन शेयर की थी, जिनमें करोड़ों रुपये के पूल प्राइज रखे गए थे। बैन लगने के बाद इन ई-स्पोर्ट्स इवेंट्स के आयोजन पर भी स्थिति साफ नहीं है।

सवाल

क्या सरकार ने दबाव के चलते लिया फैसला?

BGMI गेम पर बैन लगाने की मांग लंबे वक्त से उठ रही थी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समर्थित प्रहार NGO ने इस बारे में सरकार से अपील की थी। इस गेम का नाम किशोरों से जुड़े कुछ आपराधिक मामलों के चलते भी चर्चा में आया था। आरोप लग रहे थे कि यह भारत में पहले बैन हो चुके PUBG मोबाइल का नया वर्जन है। सवाल है कि बैन लगाने का फैसला इन्हीं कारणों से तो नहीं लिया गया।

अंतर

चीन से BGMI गेम का सीधा कनेक्शन नहीं

सितंबर, 2020 में भारत में PUBG मोबाइल पर बैन लगने के बाद BGMI गेम उसके इंडिया-ओनली वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया था। PUBG मोबाइल की पब्लिशिंग चाइनीज कंपनी टेंसेंट कर रही थी, जिसके चलते इसपर बैन लगा। हालांकि, BGMI को क्राफ्टॉन टेंसेंट और चीन से अलग करते हुए लेकर आई और इसके सर्वर भारत और सिंगापुर में बनाए गए। क्राफ्टॉन और PUBG कॉर्पोरेशन दोनों साउथ कोरिया की कंपनियां हैं और इनका चीन से सीधा संबंध नहीं है।

उलझन

क्राफ्टॉन के दूसरे गेम पर कोई बैन नहीं

सरकार ने किस आधार पर गेम्स पर बैन लगाया है, साफ नहीं कहा जा सकता। बीते दिनों गरेना की ओर से डिवेलप किए गए फ्री फायर गेम को भारत में बैन कर दिया गया, लेकिन इसी पब्लिशर का दूसरा गेम फ्री फायर मैक्स भारत में उपलब्ध है। इसी तरह क्राफ्टॉन के बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम को बेशक बैन कर दिया गया हो, लेकिन इसी पब्लिशर के दूसरे गेम न्यू स्टेट मोबाइल पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

न्यू स्टेट मोबाइल गेम 11 नवंबर, 2021 को भारत समेत 200 से ज्यादा देशों में लॉन्च किया गया था। यह गेम साल 2051 में सेटअप किया गया है और इसमें नए मैप के अलावा, नई गाड़ियां, वेपन्स और बेहतर बैटल पास सिस्टम दिया गया है।

स्थिति

BGMI पर क्या है मौजूदा स्थिति?

BGMI गेम एंड्रॉयड और iOS के आधिकारिक ऐप स्टोर्स से हटा दिया गया है, यानी कि नए प्लेयर्स इन्हें डाउनलोड नहीं कर सकते। हालांकि, जिन डिवाइसेज में यह गेम पहले से इंस्टॉल है, वे अब भी गेमिंग कर पा रहे हैं और गेम के सर्वर को ब्लॉक नहीं किया गया है। एंड्रॉयड यूजर्स को थर्ड-पार्टी वेबसाइट्स और स्टोर्स से गेम डाउनलोड करने का विकल्प मिल रहा है। जल्द इस गेम को भारत में पूरी तरह ब्लॉक किया जा सकता है।