Page Loader
आयरलैंड ने मेटा पर लगाया 2,230 करोड़ रुपये का जुर्माना, डाटा उल्लंघन का है आरोप 
आयरलैंड ने मेटा पर लगाया 2,230 करोड़ रुपये का जुर्माना (तस्वीर: अनस्प्लैश)

आयरलैंड ने मेटा पर लगाया 2,230 करोड़ रुपये का जुर्माना, डाटा उल्लंघन का है आरोप 

Dec 18, 2024
01:34 pm

क्या है खबर?

मेटा पर आयरलैंड के डाटा सुरक्षा आयोग ने डाटा उल्लंघन के लिए 25 करोड़ यूरो (लगभग 2,230 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया है। यह उल्लंघन 2018 में हुआ था और इससे 2.9 करोड़ फेसबुक अकाउंट प्रभावित हुए थे, जिनमें 30 लाख अकाउंट यूरोपीय यूनियन (EU) के थे। मेटा ने इस घटना की जानकारी सितंबर 2018 में दी थी। इस मामले में आयोग ने मेटा पर लापरवाही का आरोप लगाया और इसे डाटा सुरक्षा का गंभीर उल्लंघन बताया।

उलंघन में कैसा डाटा था शामिल?

उलंघन में कैसा डाटा था शामिल?

मेटा के डाटा उल्लंघन में यूजर्स की निजी जानकारी जैसे नाम, ईमेल, फोन नंबर, स्थान, जन्म तिथि, और बच्चों का डाटा शामिल था। यह समस्या फेसबुक टोकन के गलत उपयोग से हुई। मेटा ने इस मुद्दे को खोजकर जल्दी ठीक कर दिया, लेकिन तब तक नुकसान हो चुका था। आयरिश डाटा संरक्षण आयोग ने मेटा पर लगभग 2,240 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया और फटकार लगाई। इस निर्णय में डॉ. डेस होगन और डेल सुंदरलैंड ने अहम भूमिका निभाई।

बयान

डाटा प्रोटेक्शन कमीशन ने उल्लंघन पर क्या कहा?

डाटा प्रोटेक्शन कमीशन के डिप्टी कमिश्नर ग्राहम डॉयल ने कहा कि इस उल्लंघन ने यूजर्स के डाटा के दुरुपयोग का गंभीर खतरा पैदा कर दिया। उन्होंने बताया कि फेसबुक प्रोफाइल में निजी जानकारी जैसे धार्मिक और राजनीतिक विचार, यौन जीवन और अन्य संवेदनशील डाटा होता, जिसे यूजर्स चुनिंदा रूप से साझा करना चाहता है, लेकिन इस उल्लंघन से ऐसी जानकारी अनधिकृत रूप से उजागर हो गई। डॉयल ने इसे डिजाइन और विकास में डाटा सुरक्षा की विफलता का परिणाम बताया।