IRCTC हुआ डाउन, ऐप और वेबसाइट का उपयोग करने में हो रही दिक्कत
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) की वेबसाइट और मोबाइल ऐप डाउन होने के कारण ट्रेन टिकट बुक करने में यूजर्स को काफी समस्या हो रही है। आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउंडिटेक्टर के अनुसार, IRCTC का उपयोग करने वाले देश के कई यूजर्स ने इस बड़े स्तर के आउटेज को लेकर रिपोर्ट किया है। IRCTC के साथ हो रही समस्या को लेकर यूजर्स ने सुबह 10:01 बजे से ही रिपोर्ट करना शुरू किया था।
यूजर्स को हो रही यह समस्या
डाउंडिटेक्टर के अनुसार, IRCTC आउटेज को लेकर रिपोर्ट करने वाले कुल यूजर्स में 72 प्रतिशत यूजर्स वेबसाइट के सभी सर्विस के साथ समस्या का सामना कर रहे हैं। रिपोर्ट करने वाले कुल यूजर्स में 20 प्रतिशत यूजर्स ऐप के साथ समस्या का सामना कर रहे हैं, वहीं 9 प्रतिशत यूजर्स ने टिकटिंग की समस्या को लेकर रिपोर्ट किया है। इस आउटेज को लेकर IRCTC की तरफ से अधिकारी तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
आज तिमाही नतीजे को घोषित करेगी IRCTC
IRCTC आज (13 अगस्त) जून के अपने तिमाही नतीजे की घोषणा करने वाली है। न्यूज 18 की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस तिमाही में IRCTC को शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 6.7 प्रतिशत की बढ़त मिल सकती है। ऑनलाइन रेलवे सेवाएं देने वाली कंपनी 30 अगस्त को अपनी 25वीं वार्षिक आम बैठक भी आयोजित करने वाली है। इस बैठक को 30 अगस्त को दोपहर 3:30 बजे आयोजित किया जाएगा।