Page Loader
iQoo Z9x 5G भारत में 16 मई को होगा लॉन्च, मिल सकते हैं ये फीचर्स
iQoo Z9x 5G भारत में 16 मई को होगा लॉन्च (तस्वीर: iQoo)

iQoo Z9x 5G भारत में 16 मई को होगा लॉन्च, मिल सकते हैं ये फीचर्स

May 06, 2024
02:33 pm

क्या है खबर?

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी iQoo भारतीय बाजार में 16 मई अपने नए 5G स्मार्टफोन iQoo Z9x 5G को लॉन्च कर सकती है। iQoo Z9x 5G को हाल ही में कंपनी इंडिया की वेबसाइट पर देखा गया था। पोस्टर ने आगामी स्मार्टफोन के बैक पैनल डिजाइन का भी खुलासा किया। फोन पंख जैसे पैटर्न के साथ हल्के हरे रंग के विकल्प में दिखाई देता है। हैंडसेट के दाहिने किनारे पर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दिखाई देते हैं।

फीचर्स

हैंडसेट में है 6,000mAh की बैटरी 

iQoo Z9x 5G में FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.72 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलती है। बेहतर प्रदर्शन के लिए हैंडसेट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट से लैस है, जिसे 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह हैंडसेट बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 14 पर आधारित ओरिजिनOS 4 पर बूट करता है। इसमें 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6,000mAh की बैटरी दी गई है।

फीचर्स

8MP का सेल्फी कैमरा है मौजूद

वीडियोग्राफी का फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट के रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा और एक अन्य कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट पैनल पर 8MP का कैमरा मिलता है। iQoo इंडिया की ओर से एक्स (ट्विटर) पर एक और पोस्ट भारत में iQoo Z9x 5G की अमेजन उपलब्धता की पुष्टि करता है। हमें लॉन्च के करीब हैंडसेट के भारतीय वेरिएंट के बारे में और जानकारी मिलने की संभावना है।