LOADING...
iQoo Z9x 5G भारत में 6,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
iQoo Z9x 5G भारत में 6,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च (तस्वीर: iQoo)

iQoo Z9x 5G भारत में 6,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

May 16, 2024
01:36 pm

क्या है खबर?

iQoo ने भारतीय बाजार में आज (16 मई) अपने iQoo Z9x 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस हैंडसेट को टॉरनेडो ग्रीन और स्टॉर्म ग्रे रंग में पेश किया गया है। 21 मई को iQoo के ऑनलाइन इंडिया स्टोर और अमेजन के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। iQoo Z9x 5G पर रोमांचक बैंक ऑफर भी दिए जा रहे हैं। ग्राहक ICICI बैंक और SBI कार्ड और EMI खरीद पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं।

फीचर्स

हैंडसेट में मिलती है 6.72 इंच की डिस्प्ले

iQoo Z9x 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट, 2,408x1,080 पिक्सल रेजोल्यूशन, 1,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और रीनलैंड लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन के साथ 6.72 इंच की LCD डिस्प्ले है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट से लैस है, जिसे बेहतर प्रदर्शन के लिए 8GB तक LPDDR4x रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन को धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP64 रेटिंग भी दी गई है।

फीचर्स

6,000mAh की बैटरी से लैस है फोन

इसमें 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 6,000mAh की बड़ी बैटरी है। इसके रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का मुख्य और 2MP का डेप्थ कैमरा शामिल है। फ्रंट में 8MP का कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए है। iQoo Z9x 5G की कीमत भारतीय बाजार में 4GB+128GB, 6GB+128GB और 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए क्रमशः 12,999 रुपये, 14,499 रुपये और 15,999 रुपये निर्धारित की गई है।