Page Loader
आईक्यू पैड को मिला 3C सर्टिफिकेशन, 44W चार्जिंग समेत मिल सकते हैं ये फीचर्स 
आईक्यू पैड में 10000mAh की बैटरी होगी (तस्वीर: वीवो)

आईक्यू पैड को मिला 3C सर्टिफिकेशन, 44W चार्जिंग समेत मिल सकते हैं ये फीचर्स 

May 13, 2023
04:02 pm

क्या है खबर?

वीवो का सब-ब्रांड आईक्यू अपने पहले टैबलेट डिवाइस आईक्यू पैड के साथ टैबलेट बाजार में प्रवेश करने की तैयारी में है। आगामी टैबलेट को हाल ही में मॉडल नंबर PA2373 के साथ 3C सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है, जिससे इसके बारे में महत्वपूर्ण संकेत मिलते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि आईक्यू पैड में डाइमेंसिटी 9000+ चिपसेट होगा, जो डाइमेंसिटी 9000 का ओवरक्लॉक्ड वेरिएंट है। फिलहाल कंपनी की ओर से लॉन्च तारीख की पुष्टि नहीं की गई है।

फीचर्स

आईक्यू पैड के फीचर्स

आईक्यू पैड में 144Hz रिफ्रेश रेट और तेज 2.8K रेजोल्यूशन के साथ 12.1 इंच का बड़ा LCD डिस्प्ले होगा। रियर कैमरा सेटअप में 13MP का प्राइमरी लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस होगा, जबकि फ्रंट-फेसिंग कैमरा सेल्फी के लिए 8MP का होगा। टैबलेट में शक्तिशाली पावर देने वाली 10000mAh की बैटरी होगी, जो 44W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके डाइमेंसिटी 9000+ चिपसेट को 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है।