Page Loader
जबरदस्त प्रोसेसर के साथ 11 जनवरी को लॉन्च होगा iQOO 7

जबरदस्त प्रोसेसर के साथ 11 जनवरी को लॉन्च होगा iQOO 7

Jan 05, 2021
09:00 pm

क्या है खबर?

स्मार्टफोन iQOO 7 का काफी लंबे समय से इंतजार हो रहा है और अब इसकी लॉन्चिंग डेट की जानकारी सामने आ गई है। इसे चीन मे 11 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। उसके बाद भारत में इसे उतारा जाएगा। हालांकि, अभी भारत में इसकी आधिकारिक लॉन्चिंग डेट की कोई जानकारी नहीं है, लेकिन खबरों के मुताबिक इसे 26 जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है। यदि आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इसके फीचर्स के बारे में जान लें।

डिस्प्ले और फीचर्स

6.56 इंच की होगी डिस्प्ले

यह नया स्मार्टफोन ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा। इसके साथ ही इस iQOO 7 में बेजल लेस डिस्प्ले दी जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि इस नए स्मार्टफोन में 19.8:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 1080X2376 पिक्सल वाली 6.56 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी। इसकी डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा।

जानकारी

स्नैपड्रैगन 888 ओक्टा कोर प्रोसेसर के साथ मिलेगी 8GB RAM

iQOO 7 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया जाएगा। यह नया स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित IQOO UI पर चलेगा। बता दें कि इसमें 8GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। इस नए स्मार्टफोन में 120W से फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4,500mAh की लिथियम आयन बैटरी दी जाएगी।

कनेक्टिविटी

स्मार्टफोन में मिलेंगे कई सेंसर्स

इस स्मार्टफोन में लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, कंपास और गायरोस्कोप सेंसर लगे हुए हैं। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 4G सपोर्ट के साथ ड्यूल सिम स्लॉट, ब्लूटूथ 5.1 और वाई-फाई 802.11 भी दिया गया है। इसके अलावा इस नए स्मार्टफोन में USB चार्जिंग, 5G/4G/3G/2G सपोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक और A GPS ग्लोनास दिया गया है।

कैमरा

कैसा होगा कैमरा सेटअप और कीमत?

iQOO 7 में 50MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 8MP का टेलीफोटो कैमरा के अलावा LED फ्लैश से लैस है। इसके साथ ही इसमें सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। कीमत की बात करें तो इसे लगभग 55,000 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कीमत का खुलासा स्मार्टफोन लॉन्च होने के बाद ही होगा।