Page Loader
दमदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ iQoo 7, दिया गया 13MP का पोर्ट्रेट कैमरा

दमदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ iQoo 7, दिया गया 13MP का पोर्ट्रेट कैमरा

Jan 12, 2021
11:43 am

क्या है खबर?

लंबे समय से इंतजार कर रहे ग्राहकों का इंतजार अब खत्म हो गया है। iQoo 7 आज लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन को ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है। सिर्फ कैमरा ही नहीं बल्कि इसका प्रोसेसर भी दमदार है, जो यूजर्स को अच्छे स्मार्टफोन का अनुभव देगा। फिलहाल इसे चीन में लॉन्च किया गया है। अभी इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग की कोई जानकारी नहीं है। यह 15 जनवरी से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

जानकारी

तीन कलर ऑप्शन्स में हुआ लॉन्च

इस नए स्मार्टफोन को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन्स ग्रे, ब्लू और वाइट में लॉन्च किया है। इसके साथ ही इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह नया स्मार्टफोन 1080X2400 पिक्सल वाली 6.62 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले से लैस है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें स्नैपड्रैगन 888 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है।

फीचर्स

एंड्रॉयड 11 पर चलता है यह स्मार्टफोन

बता दें कि iQOO 7 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर चलता है। इसमें कंपनी ने 8GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 128GB का इंटरनल स्टोरेज और 12GB RAM के साथ 256GB का स्टोरेज दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है, जो यूजर्स को सिंगल चार्ज में 4G नेटवर्क पर 15.6 घंटे का टाॅकटाइम देने में सक्षम है। यह फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करती है।

कैमरा

कैसा है कैमरा सेटअप?

कैमरा प्रेमियों के लिए भी यह स्मार्टफोन काफी अच्छा साबित हो सकता है। इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP का पोर्ट्रेट सेंसर और 13MP का अल्ट्रा वाइड के अलावा ड्यूल टोन LED फ्लैश लगा हुआ है। इसके साथ ही इसमें सेल्फी के लिए 16MP का सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है, जबकि इसका इन डिस्प्ले कैमरा 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए दिए गए कई ऑप्शन्स

IQOO 7 स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट, एक्सेलेरोमीटर, गायरो, प्रॉक्सिमिटी, कंपास और कलर स्पेक्ट्रम सेंसर लगे हुए हैं। इतना ही नहीं बेहतर कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन में ड्यूल SIM स्लॉट, ब्लूटूथ 5.2, वाई-फाई 802.11 और टाइप C दिया गया है। इसके अलावा IQOO 7 में GPS के साथ BDS और GALILEO जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

जानकारी

क्या है कीमत?

इस स्मार्टफोन के 8GB RAM के साथ-साथ 128GB के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को चीन में 43,000 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं, इसका 12GB RAM के साथ 256GB का स्टोरेज वाला वेरिएंट 47,600 रुपये में उतारा गया है।