Page Loader
iQoo 12 और रेडमी K70 प्रो के स्पेसिफिकेशंस हुए लीक, जानिए संभावित फीचर्स
iQoo 12 स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होगा

iQoo 12 और रेडमी K70 प्रो के स्पेसिफिकेशंस हुए लीक, जानिए संभावित फीचर्स

Aug 06, 2023
03:42 pm

क्या है खबर?

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रेडमी अपने रेडमी K70 प्रो और iQoo अपने iQoo 12 स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च कर सकती है। आधिकारिक लॉन्च से पहले इन दोनों आगामी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई हैं। लीक रिपोर्ट के अनुसार, इन दोनों स्मार्टफोन में 2K पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ एक फ्लैट AMOLED डिस्प्ले मिलने की संभावना है। हालांकि, दोनों फोन की डिस्प्ले अलग-अलग रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी।

iQoo 12

iQoo 12 के फीचर्स

iQoo 12 में मिलने वाली AMOLED डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट कर सकती है। स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होगा, जिसे अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा होगा। हैंडसेट में 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ एक बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है। iQoo 12 हैंडसेट 16GB रैम + 512GB स्टोरेज और 16GB रैम + 1TB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है।

रेडमी K70 प्रो

रेडमी K70 प्रो के फीचर्स

रेडमी K70 प्रो की डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी और इसमें भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट मिलने की संभावना है। लीक के अनुसार, इसके रियर-फेसिंग ट्रिपल कैमरा यूनिट में एक टेलीफोटो कैमरा शामिल हो सकता है। इसमें 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,120mAh की बैटरी होने की बात भी कही गई है। कंपनी इस स्मार्टफोन को 2024 की पहली तिमाही में दुनिया के सभी बाजारों में लॉन्च कर सकती है।