Page Loader
आईफोन यूजर्स जल्द इंस्टॉल करें iOS 16.4.1 अपडेट, नहीं तो हो सकता है सुरक्षा को खतरा
बग्स और सुरक्षा दोष से बचने के लिए तत्काल iOS 16.4.1 अपडेट इंस्टॉल करें (तस्वीर: अनस्प्लैश)

आईफोन यूजर्स जल्द इंस्टॉल करें iOS 16.4.1 अपडेट, नहीं तो हो सकता है सुरक्षा को खतरा

Apr 11, 2023
03:13 pm

क्या है खबर?

आईफोन निर्माता कंपनी ऐपल ने हाल ही में कई नए फीचर्स और उपयोग में सुधार के साथ अपना iOS 16.4 अपडेट जारी किया है। यह अपडेट अपने साथ कई भी बग्स लाया है, जिसने आईफोन के कुछ फीचर्स दिक्कत दे रहे हैं। इसके अतिरिक्त, iOS 16.4 में जीरो-डे परेशानी भी पाई गई है, जिनका साइबर हमलावर आसानी से फायदा उठा सकते हैं। यूजर्स की रिपोर्ट के बाद कंपनी ने iOS 16.4.1 नामक एक आपातकालीन सिक्योरिटी अपडेट रिलीज किया है।

बचाव

कैसे रखें डिवाइस को सुरक्षित? 

iOS 16.4 के बग्स और सुरक्षा परेशानी से बचने के लिए तत्काल अपने आईफोन को iOS 16.4.1 वर्जन पर अपडेट करें। ऐपल ने आईपैड के आईपैडOS 16.4 में मौजूद बग्स में सुधार के लिए भी आईपैडOS 16.4.1 अपडेट को रिलीज किया है। लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करने के लिए आईफोन और आईपैड के सेटिंग में जाएं और जनरल विकल्प पर क्लिक करें। अब सॉफ्टवेयर अपडेट विकल्प जाकर अपडेट की उपलब्धता चेक करें। अपडेट उपलब्ध होने पर उसे डाउनलोड और इंस्टॉल करें।