अगली खबर

गूगल पिक्सल 7a से सस्ता हो सकता आईफोन SE 4, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स
लेखन
बिश्वजीत कुमार
Apr 03, 2023
12:17 pm
क्या है खबर?
टेक दिग्गज ऐपल अगले साल यानी 2024 में आईफोन SE 4 को वैश्विक बाजारों में लॉन्च कर सकती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐपल आईफोन SE 4 को अपने पूर्ववर्ती आईफोन SE 2022 की तरह ही प्रीमियम आईफोन सीरीज में कम खर्चीला स्मार्टफोन बनने की योजना पर काम कर रही है।
इसकी कीमत गूगल पिक्सल 7a से भी कम हो सकती है, जो इसी साल भारत समेत अन्य बाजारों में लॉन्च होने वाला है।
फीचर्स
आईफोन SE 4 के संभावित फीचर्स
आईफोन 14 की तुलना में आईफोन SE 4 के डिजाइन में मामूली संशोधन होगा, लेकिन यह आईफोन SE की दो पीढ़ियों की डिजाइन में पहला बड़ा बदलाव होगा।
आईफोन SE 4 में 6.1 का डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसे LCD से OLED में अपग्रेड किया जाएगा और पूर्वर्ती मॉडल की तुलना में इसमें एक बड़ी बैटरी दी जा सकती है।
आईफोन 14 प्रो मॉडल के समान आईफोन SE 4 ऐपल के A16 बायोनिक चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है।